अवि राजपूत ने नगर निगम पर कसा तंज,कहा जब सैंया हो कोतवाल तब डर काहे का
कपूरथला( बॉबी शर्मा )जब सैंया हो कोतवाल तब डर काहे का यह मुहावरा हैरिटेज सिटी कपूरथला में नगर निगम पर बिलकुल फिट बैठता है।क्यूंकि शहर में खस्ताहाल इमारतो व अवैध तरीके से बनाई गई इमारतो पर नगर निगम द्वारा नोटिस चिपकाना और कोई करवाई ना होना मामला गड़बड़ है साबित करता है।इससे यह जाहिर होता है की नगर निगम शहर के कुछ सरमायेदारों के साथ गठजोड़ कर केवल खाना पूर्ति कर रहा है।यह बातें कपूरथला हलके के सेवादार अवि राजपूत शहर के जसपाल वाली गली सराफा बाजार में कई सालो से बनी ईमारत जोकि आमजन के लिए खतरा बनी हुई हैं पर चिपकाये गए नोटिस के बावजूद कोई करवाई ना होने पर टिप्णी करते हुए कही।उन्होंने कहा कि हैरिटेज सिटी के भीड़भाड़ वाले इलाको सराफा बाजार जस्पाला वाली गली में स्थित खस्ता हालत इमारतों को गिराने की मांग पिछले काफी लम्बे समय से की जा रही,लेकिन कोई करवाई नहीं की जा रही केवल नोटिस चिपका कर खानापूर्ति की जा रही है।उन्होंने कहा कि सराफा बाजार जस्पाला वाली गली में स्थित खस्ता हालत इमारत किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं।इसकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि किसी भी समय गिर सकती हैं।दीवारों की ईटें निकल रही हैं,गार्डर व सरिए कमजोर होकर झुक गए हैं।दीवारों पर दरारे साफ दिखाई दे रही हैं।लेकिन विकास कि ढींगे हांकने वाले हमारे नगर निगम के अधिकारी कुछ सरमायेदारों के साथ मिलीभगत कर नौटंकी कर कर रहे है और शहर वासी हर समय मोत के साये में जी रहे है।उन्होंने कहा कि शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शहर वासियों को खस्ताहाल इमारतों से सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा निगम का होता है।लेकिन इस खस्ताहाल ईमारत को देखने के बाद पता चलता है की नगर निगम अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए गंभीर नहीं है,और उसको शहर वासिओ की जान की कोई परवाह नहीं है।अवि राजपूत ने कहा कि बारिश के दौरान ये पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत कभी भी ढह सकती है।मानसून के दौरान इस जर्जर ईमारत के ढहने की आशंका से आमजन चिंतित रहते है।वर्षो से बंद और बिना उपयोग आ रही जर्जर ईमारत के आस-पास रहने वाले जागरुक दुकानदार ऐसी ईमारत की सूचना नगर निगम को भी दे चुके है।इस दौरान अवि राजपूत ने नगर निगम प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द ही इस खस्ताहाल ईमारत को गिराया जाए और नोटिस चिपकाकर करवाई ना करने वाले अधिकारिओ पर तुरंत करवाई कि जाए।बता दें की शहर के सराफा बाजार जस्पाला वाली गल्ली में जर्जर अवस्था में इमारत स्थित है।यह इमारत बारिश के दिनों में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।हालांकि इस संबंध में लोगो ने कई बार नगर निगम के कमिश्नर और कार्यसाधक अफसर को लिखती रूप में अवगत करवाया गया है,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।इससे रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों की जिदगी खतरे में रहती है।इस पर अशोक शर्मा,मंजीत सिंह काला,लाड़ी,कृष्ण गोपाल काका,पिंटू डे,सुमित कपूर,राजा,तिलकराज, भिन्दु,राजू,अनिल वर्मा,राजू,अनिल,अगम वर्मा,श्रीशांत अदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका