आप नेता ने बीजेपी नेता उमेश शारदा पर तंज कसते हुए कहा,,,, तुजे मिर्ची लगी तो में क्या करूं?
कपूरथला(बॉबी शर्मा)मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश शारदा के बयान को छोटी मानसिकता का प्रतीक करार देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि जो काम भाजपा और पिछली सरकारों बहुत पहले करना चाहिए था आम आदमी पार्टी ने अपने 8 महीने के कार्यकाल में कर दिखाया।गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि हिंदी फिल्म के एक गीत तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं की पंक्तियां बीजेपी नेता उमेश शारदा पर फिट बैठती हैं।इंडियन ने कहा की शहर में धड़ों में बंटी भाजपा नेता की कथनी और करनी में अंतर् है अगर यह भाजपा नेता चाहते तो यह मेडिकल कॉलेज बहुत पहले शुरू हो जाता।इंडियन ने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान का सक्षम नेतृत्व आम लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने दोआबा क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और जल्द ही काम शुरू करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण के साथ जहां सभी वर्ग के लोगों को कम खर्च में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी,वहीँ सभी वर्ग के लोग अपना इलाज ठीक से करा सकेंगे और लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।इंडियन ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कपूरथला के 428.69 करोड़ों की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निरक्षण करने के साथ ही कपूरथला के सरकारी अस्पताल को 300 बेड का आधुनिक अस्पताल बनाने और 10-12 छात्रावास बनाने की भी घोषणा की है,जो कि कपूरथला वासियों के लिए खुशी की बात है।लेकिन अखबार में फोकी बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता को इस बात की मिर्ची लग रही है की जो काम पिछले कई सालों में वह नहीं करवा पाए वो काम मान सरकार ने अपने आठ महीने के कार्यकाल में कर दिखाया।इंडियन ने कहा कि कपूरथला के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि कपूरथला में मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कपूरथला में कॉलेज स्थल का निरीक्षण किया और अब जल्द ही कॉलेज का निर्माण शुरू होगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और सरकार बनने के महज आठ महीने के भीतर उनकी सरकार ने फसलों की समुचित खरीद के साथ-साथ सभी वर्ग के परिवारों को 600 यूनिट मुफ्त मुहैया करा दी है,पुरानी पेंशन बहाल करने जैसे ऐतिहासिक फैसले लेकर रंगला पंजाब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
Author Profile

Latest entries
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका