कपूरथला ( बॉबी शर्मा )भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत फ्री मेडिकल चेकअप कैंप आनंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट कपूरथला आरसीएफ में लगाया गया जिसमें विशेष तौर पर पंजाब भाजपा मेडिकल सेल के अध्यक्ष डॉ रणवीर कौशल पहुंचे उनके साथ
डॉक्टर सरिता कौशल डॉक्टर सुनील गुप्ता, मधु गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर वहां बच्चों का रुटीन फुल बॉडी चेकअप किया और बच्चों को दवाइयां आदि मुफ्त प्रदान की गई , डॉ कौशल ने कहा मानवता की सेवा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूरे राष्ट्र में देश सेवा देश प्रेम और सबका साथ सबका विकास के तहत काम चल रहा है उनके दिखाए हुए नक्शे कदम पर भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता और बड़े से बड़ा कार्यकर्ता भी सेवा पखवाड़ा के तहत जनकल्याण के कामों से जुड़ा हुआ है
बच्चों का बॉडी चेक अप इसलिए किया जाता है अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वह पहले से पता चल जाए जिन बच्चों को कुछ भी छोटी मोटी परेशानी दिखाई दी थी उसकी मेडिसिन को दी गई, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब कार्यकारी सदस्य परसोत्तम पासी जी ,, बीजेपी जिला महासचिव जगदीश शर्मा,हलका इंचार्ज रणजीत सिंह खोजेवाल जी, कपूरथला मंडल अध्यक्ष चेतन सूरी , उपाध्यक्ष पियूष मनचंदा एडवोकेट उपाध्यक्ष धर्मपाल महाजन जिला सचिव रिंपी शर्मा उपाध्यक्ष अशोक माला जी, भाजपा जिला सचिव अश्विनी तुली, गौरव महाजन, विशाल सोंधी, साहिल शर्मा जी, भाजपा मेडिकल सेल मंडल अध्यक्ष कपिल धीर , यादवेंद्र पासी जी, और भाजपा के सभी कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल