By: एबीपी न्यूज़ | Updated : 28 Aug 2021 04:29 PM (IST)
दिल्ली में भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिरों लक्ष्मी नारायण मंदिर, इस्कान मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर, हरे कृष्ण मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की गई. बारिश होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सुबह मंदिरों में आये. कई लोगों ने इस पर्व पर उपवास रखा. भगवान कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया और इस अवसर पर दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मथुरा वृंदावन आये.
Krishna Bal Leena: 30 अगस्त, सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर्व को दो दिन ही बाकी हैं और अभी से चारों ओर माहौल भक्तिमय हो रखा है. लोग श्री कृष्ण की कहानियों और पूजन आदि के बारे में खूब जानना और पढ़ना चाह रहे हैं. बाल गोपाल को सजाने से लेकर उनके पलना सजाने तक की तैयारियां पहले से ही पूरी हो चुकी हैं. उस दिन मंदिरों में भी झांकियां सजाई जाती हैं. श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कहानियां दर्शाती ये झाकियां लोगों को खूब भाती हैं. ऐसे में हम भी आज लेकर आए हैं बाल गोपाल की ऐसी ही कुछ बाल लीलाएं, जिन्हें पढ़कर आप भावविभोर हो जाएंगे.
भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला (shri krishna baal leela)
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म वासुदेव और देवकी के गर्भ से कारगार में हुआ था. वासुदेव ने श्री कृष्ण को गोकुल में यशोदा के यहां दे दिया था, जहां यशोदा ने अपने लल्ला कान्हा को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला. भगवान श्री कृष्ण बचपन से ही नटखट थे. जितना यशोदा मैया और नंद लाला उनके नटखट अंदाज से परेशान थे, उतना ही वहां के गांव वाले भी. कृष्ण जी अपने मित्रों के साथ मिलकर गांव वालों का माखन चुरा कर खा जाते थे, जिसके बाद गांव वाले उनकी शिकायत मैया यशोदा के पास लेकर पहुंच जाते थे. इस वजह से उन्हें अपनी मैया से डांट भी खानी पड़ती थी.
कालिया नाग का वध (kaliya naam vadh)
कालिया नाग का वध श्री कृष्ण की प्रचलित बाल लीलाओं में से एक है. एक बार श्री कृष्ण अपने मित्रों के साथ यमुना नदी के किनारे गेंद से खेल रहे थे. अचानक गेंद युमना नदी में चली गई और बाल गोपल के सारे मित्रों ने मिलकर उन्हें ही नदी से गेंद लाने को भेज दिया. बाल गोपाल भी एकदम से कदम्ब के पेड़ पर चढ़ कर यमुना में कूद गए. वहां उन्हें कालिया नाग मिला. श्री कृष्ण ने अपने भाई बलराम के साथ मिलकर जहरीले कालिया नाग का वध कर दिया
गांव की गोपियों के साथ रासलीला (rasleela with gopiyan)
भगवान श्री कृष्ण का जहां राधा जी के साथ एक खास रिश्ता था, वहीं गांव की गोपियों से भी उनकी खूब बनती थी. कृष्ण की बंसी की धुनें राधा को खूब भाती थीं. पूरे गांव में राधा-कृष्ण की रासलीलाएं खूब चर्चित हैं. किसी भी तीज-त्योहर पर खूब नाचते-गाते दिखाई देते थे. गांव की गोपियां भी श्री कृष्ण की बांसुरी की खूब दीवानी थी. श्री कृष्ण का आकर्षित चेहरा एकदम से गोपियों को अपनी ओर आकर्षित करता था. जो कि पूरे गांव में खूब प्रचलित थी.
गोवर्धन पर्वत की कहानी (gowardhan parwat story)
गोवर्धन पर्वत की कहानी से भी हर कोई परिचित है. जो कि उनकी प्रचलित लीलाओं में से एक है. दरअसल, इंद्र देव श्री कृष्ण की लीलाओं से अंजान ते और उन्होंने गुस्से में गांव में बहुत तेज बारिश कर दी. गांव वालों को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठा लिया और सबी मथुरावासियों को उसके नीचे शरण दे दी. सात दिन तक बिना कुछ खाए श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उटाए खड़े रहे. और आठवें दिन बारिश रुकने पर गांववासियों को बाहर निकाला. कार्तिक मास में अन्नकुट की पूजा भी श्री कृष्ण ने ही आरंभ कराई थी.
कंस का वध (kansh vadh)
देवकी और वासुदेव की विदाई के समय ही कंस को आकाशवाणी हो गई थी कि देवकी का आठवां पुत्र ही कंस का वध करेगा. इसके बाद से कंस से कई प्रयास किए, ताकि आठवें बच्चे को धरती पर ही न आने दिया जाए. लेकिन भगवान विष्णु ने ही कंस के वध के लिए श्री कृष्ण का अवतार धारण किया था. कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए कई उपाय अपनाए, लेकिन वे सभी में विफल रहा. श्री कृष्ण और बलराम के अद्भुत पराक्रम को देखकर कंस ने उन्हें एक पलवान के हाथों मरवाना तय किया. इसके लिए कंस ने श्री कृष्ण और बलराम को पलवान से लड़ने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन उन्होंने उस पलवान को मार दिया और कंस का भी वध कर, वासुदेव और देवकी को कारगार से मुक्त करवाया.
कंस के वध के बाद कृष्ण और बलराम शिक्षा के लिए अपने गुरू के आश्रम चले गए. कुछ दिन श्री कृष्ण ने द्वारका में ही बिताए. इसके बाद महाभारत का ऐतिहासिक युद्द पांडवों और कौरवों के बीच लड़ा गया, जिसका नेतृत्व श्री कृष्ण ने किया.
यदि बनना है अमीर तो गले में धारण करें ये चीज, भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी के साथ तुलसी जी का मिलेगा आशीर्वाद
Janmashtami 2021: ये राशियां हैं कृष्ण भगवान को बेहद प्रिय, इन पर होती है विशेष कृपा, क्या आप भी हैं शामिल
परेशानियों और संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए घर में लगा लें ये पौधे, सकारात्मकता के साथ धन की होगी वर्षा
छोटी-छोटी गलतियां बनती हैं वास्तु दोष का कारण, लोग पोछा लगाने में ही कर देते हैं ये गलती, जानें
नवरात्रि में कष्टों और सकंटों से छुटकारा पाने के लिए करें ये कार्य, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
आज प्रदोष काल में महादेव की पूजा से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, इस विधि से पूजा करने से जल्द मिलेगा फल
Ram Navami 2022: रामनवमी पर हुआ था राम जी का जन्म, जानें कब है रामनवमी, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
विधानसभा में पहले संबोधन में CM योगी पर अखिलेश यादव का निशाना- ध्यान देना पड़ेगा कि चुनी हुई सरकार कहीं…
SRH vs RR Score Live: देवदत्त पडिकल और संजू सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी, मजबूत स्थिति में पहुंची राजस्थान
राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी, कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए बुलावा
Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर आया केंद्र सरकार का बयान, कही ये बड़ी बात
SRH vs RR: राजस्थान-हैदराबाद के मैच में चहल की वाइफ Dhanashree ने लूट ली महफिल, बिंदास लुक में आईं नज़र
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.06.01Aaj Ka Rashifal, 5 October 2022, आज का राशिफल बुधवार – youtube.com
लाइफस्टाइल2023.06.01'नेगेटिविटी की बलि चढ़ गए लाल सिंह चड्ढा के गाने', Sonu Nigam बोले- 'कल हो ना हो' जैसे हैं उस फिल्म के गीत – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
धर्म2023.06.01Secularism: पश्चिम से अलग है हमारी धर्मनिपेक्षता, धर्म और राज्य के बीच सैद्धांतिक दूरी – अमर उजाला
विश्व2023.06.01World News: ईरान ने जर्मनी के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, पढ़ें विदेश की अन्य अहम खबरें – अमर उजाला