प्रखंड के तुलसिया पंचायत स्थित कुम्हारटोली गांव में सोमवार को दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय भव्य आयोजन के प्रथम दिन सोमवार को सत्संग स्थल पर हजारों कि संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं युवाओं ने भी सत्संग स्थल पर व्यवस्था बनाये रखने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रथम दिन सोमवार को पुज्यपाद ओमानंद बाबा एवं पुज्यपाद स्वामी नारायण दास बाबा सहित अन्य पुज्यपाद बाबाओं ने अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। बाबा ओमानंद जी महाराज ने कहा है कि ईश्वर सभी की आत्मा में विद्यमान है। और सभी की आत्मा ही ईश्वर है। लेकिन सामान्यत: मनुष्य इसे कभी महसूस नहीं कर पाता। उसके लिए आत्मवान होना जरूरी है। परमात्मा दूर से दूर और पास से भी पास है। परमात्मा सर्वव्यापक है लेकिन माया के आवरण से परमात्मा की प्रतीति नहीं होती। परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग अंतरात्मा से होकर ही है। इसे जानना और समझना आवश्यक है। इसके लिए सत्संग जरुरी है। लोभ, मोह, क्रोध, माया के वशीभूत मनुष्य स्वयं के बारे में ही नहीं सोच पाता। मैं कौन हूं, कहां से आया, आने का उद्देश्य क्या है। भगवत भजन, सत्संग और साधुओं की संगत से विकार दूर होते हैं। यहां के युवाओं में बहादुर साह, अनवीर प्रसाद सिंह, शिव लाल साह, अजय पंडित, विनोद पंडित, नरेश पंडित, सियाराम सिंह, तारकेश्वर साह, सुजीत पूर्वे, प्रकाश साह, पंजाबी पंडित, अनिल पंडित, दीपु पंडित, शिबू साह, मुकेश महान, नीरज पंडित, बलराम सिंह, शिवाजी गणेश, घौरी गणेश, प्रमोद गणेश, तेज नारायण गणेश, प्रमोद साह, लक्ष्मण गणेश आदि लगे हुए है।
Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.05.30Aaj Ka Rashifal 18 February 2023: आज वृषभ, कन्या सहित इन 4 राशियों पर रहेगा शिवजी की विशेष कृपा, जानें अपना भविष्यफल – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
लाइफस्टाइल2023.05.30सत्यप्रेम की कथा में कियारा अडवाणी की दिखी बेपनाह प्यार की झलक – Navodaya Times
धर्म2023.05.30ऋतिक रोशन ने प्रेजेंट किया पैन इंडिया फिल्म ARM का टीजर, मलयालम सिनेमा की तस्वीर बदल सकता है ये मोमेंट – Aaj Tak
विश्व2023.05.30दुनिया में कुल कितने मुसलमान हैं? किस देश में सबसे ज्यादा इस्लाम को … – ABP न्यूज़