धर्म की तरह जाति भी बदली जा सकती है, क्या कहता है हमारा कानून, जानिए यहां – Himachal Abhi Abhi

Total मामले:2, 84, 491
मरीज ठीक हुए:2, 80, 187
मौत:4114*
Total मामले:43,021,982

Total मामले:483,805,012

Total Vaccination:6,05,30,435
Active:5,21,866
Death:1,61,843

– Advertisement –
कुछ लोग जाति ( Caste) व्यवस्था को अच्छा नहीं मानते हैं और कुछ लोग अपनी जाति से खुश नहीं होते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि अगर कोई व्यक्ति चाहे तो अपनी जाति बदल सकता है यानी एक जाति से दूसरी जाति में परिवर्तन कर सकता है या फिर चाहे तो अपनी जाति को त्याग सकता है यानी बिना किसी जाति के रह सकता है। तो आज हम आपको बताने की कोशिश करते हैं कि जाति बदलने को लेकर हमारा संविधान (Constitution) क्या कहता है और संविधान के हिसाब से कोई व्यक्ति अपनी जाति में बदलाव कर सकता है या नहीं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि कोई व्यक्ति चाहे तो अपनी जाति त्याग भी सकता है या नही। तो जानते हैं इन सवालों के जवाब…
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अपने एक फैसले में जाति का मतलब बताया है। कोर्ट में इनसाइक्लोपीडिया अमेरिकाना के जरिए बताया, जाति एक सामाजिक वर्ग है, जो स्थिर है और इसमें हर व्यक्ति की मेंबरशिप (Membership) जन्म से मिल जाती है और जन्म के साथ ही यह तय हो जाती है। इसका मतलब है कि हर एक बच्चा अपने जन्म के साथ ही एक जाति की मेंबरशिप लेकर पैदा होता है। हर जाति के साथ ही उन्हें कुछ परंपराएं आदि का अधिकार भी मिलता है।

 
जानकारों का मानना है कि वैसे तो जाति बदलने को लेकर संविधान में कोई विशेष कानून (Law) नहीं है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों पर यह पता लगाया जा सकता है कि जाति में बदलाव किया जा सकता है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने जाति को लेकर स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति अपनी जाति में बदलाव नहीं कर सकता है, जबकि वो धर्म (Religion) में बदलाव कर सकता है। दरअसल, जाति एक ऐसी व्यवस्था या वर्ग है, जो आपके जन्म से संबधित है, इसलिए कहा जा सकता है कि आप अपनी जाति कभी भी नहीं बदल सकते हैं।

 
अगर मान लीजिए कोई धर्म बदल लेता है तो उसकी जाति का जवाब ये है कि यह उस व्यक्ति के नए धर्म पर निर्भर करता है। अब यह धर्म पर निर्भर करता है कि वो उस जाति को किस तरह से अपनाते हैं तो ऐसे मे कहा जा सकता है कि धर्म बदलने के बाद भी जाति नए धर्म के आधार पर होती है, लेकिन वैसे जाति को बदला नहीं जा सकता है।
– Advertisement –
हर घर में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, केंद्र सरकार की है कुछ ऐसी तैयारी
एजुकेशन लोन लेते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई भी मुश्किल
पोस्ट ऑफिस में आपका खाता है, तो अब कुछ इस तरह मिलेंगे ब्याज के पैसे-जान लें
राशन तौल में अब नहीं होगी गड़बड़ी-सरकार ने कोटेदारों के लिए किया कुछ ऐसा, जान लें
इन पांच देशों में आसानी से बस सकते हैं भारतीय, यहां जानें प्रोसेस
20 लाख गुलाब के फूलों से बनता है एक लीटर रोज ऑयल, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
भारत से कितना अलग है रूस, जानिए वहां के नियम और लाइफस्टाइल के बारे में
दुनिया का सबसे अनोखा गांव, जमीन के तीन हजार फीट नीचे बचा है, हैरान करने वाली कहानी
बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया तो चिंता ना करें, स्कूल के आईडी कार्ड से भी बन जाएगी बात
कदमों ने साथ छोड़ा तो हौसले की कलम से लिख दी जिंदगी की खूबसूरत स्क्रिप्ट
© 2021 – Himachal Abhi Abhi. All Rights Reserved
पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *