कपूरथला 28 फरवरी गौरव मढ़िया
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब रजि पंजाब का प्रतिनिधिमंडल मंजीत मान के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार प्रेस क्लब राज पंजाब,प्रीत संगोजला जिला अध्यक्ष कपूरथला,जेएस संधू राज्य संरक्षक,राकेश खन्ना राज्य अध्यक्ष,वरिष्ठ नेता गौरव मढ़िया,प्रितपाल सिंह,राकेश कालिया के नेतृत्व में राजपाल सिंह संधू एसएसपी कपूरथला से मिला प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कहा कि सुखविंदर सोही जिला महासचिव कपूरथला और उनके भाई के खिलाफ हाल ही में हुई गोलीकांड और जान से मारने की कोशिश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए राजपाल सिंह संधू एसएसपी कपूरथला ने पत्रकारों को आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस और प्रेस ने एक करीबी रिश्ता है व् इस रिश्ते को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।पत्रकार समुदाय पर हो रहे अवैध हमले,अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। समूह के नेताओं ने कहा,उन्होंने क्षेत्र में काम करने के दौरान पत्रकारों को होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की। और उक्त अहदेदारो ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने साथी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और धमकाने को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में पत्रकार रंजिश के चलते सुखविंदर सोही व उसके भाई व कुछ गुंडों ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, जोगिंदर सिंह जातिके चेयरमैन कपूरथला के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में एक अवैध शिकायत भी दर्ज की गई थी. इसी तरह तरलोचन सिंह चाहल का एक निजी मामला एसडीएम कपूरथला के विचाराधीन है.जिला अध्यक्ष मंजीत मान व प्रीत संगोजला जिला अध्यक्ष कपूरथला ने भी पुलिस प्रशासन व नागरिक प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं करता है. अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे जर्नलिस्ट प्रेस क्लब राज पंजाब सहित अन्य जनहित संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाऊंगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनजीत कौर थिंद, तरलोचन सिंह चाहल , बरिंदर सिंह चना, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह गोरा, सुरिंदर सभरवाल सहित पूरा पत्रकार समाज शामिल था।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल