रामनवमी के पोस्टर से भगवान राम की तस्वीर गायब करने वाले केजरीवाल पहले खुद तो भगवान का सम्मान करना सीखो,नरेश पंडित

कपूरथला( बॉबी शर्मा )दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भरतीय मुद्रा(नोटों)पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की भी मांग करने पर बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रधान और विहिप नेता नरेश पंडित ने रामनवमी पर भगवान राम की तस्वीर के बिना अखबारों में पार्टी और सरकार की और से एक विज्ञापन देने वाले केजरीवाल पहले खुद तो भगवान का सम्मान करना सीखो।नरेश पंडित ने कहा कि गुजरात चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेला है।उन्होंने सुझाव दिया है कि देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों को भारतीय मुद्रा पर अंकित किया जाए।उन्होंने तर्क दिया है कि यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का एक तरीका हो सकता है।उन्होंने यह भी दावा किया कि यह डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को रोकने में भी मदद कर सकता है।नरेश पंडित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि समय-समय पर ढोंग करने वाले अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले अचानक यू-टर्न लेकर पिछले कई राज्यों में चुनावों की तरह इस बार हिमाचल और गुजरात की जनता को भी गुमराह करने का काम कर रहे हैं और इस बार उन्होने हिन्दु देवी-देवताओं का अपमान कर सीमा लांघने का काम किया है।लाखों करोडों हिन्दु भाई बहनो की भावनाओं का भी मज़ाक बनाया है।नरेश पंडित ने बताया कि देश की जनता को केजरीवाल का बयान याद है जो दिवाली से पूर्व उन्होंने पटाखे जलाए जाने पर जेल जाने को लेकर बयान दिया था और किस प्रकार कुछ वर्ष पूर्व हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक और देश में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण पर बयान भी दिया था कि अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर नहीं बनना चाहिए और वह इस मन्दिर में कभी दर्शन करने नहीं आना चाहते।नरेश पंडित ने केजरीवाल का वह ट्विट भी याद करवाया जो उन्होंने स्वास्तिक चिन्ह पर दिया था और अपमान करा था।नरेश पंडित ने कहा कि केजरीवाल द्वारा देवी-देवताओं के अपमान करने के लिए से समस्त देश वासियों और हिमाचल और गुजरात की जनता से क्षमा मांगे।आने वाले समय में ऐसी धार्मिक टिप्पणी से दूर रहने के लिए भी नसीहत देते हुए नरेश पंडित याद दिलाया कि जिन देवी देवताओ के चित्र वह भारतीय मुद्रा पर छापने की बात कर रहें हैं वह सभी हिन्दु भाई-बहनों के लिए कितने पवित्र और आस्था का विषय है और गुजरात चुनाव में केजरीवाल अपनी हार देखते हुए किसी भी प्रकार से हिन्दुओ की आस्था का मज़ाक बनाने से बज आए।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *