Yogi Cabinet: योगी के इकलौते मुस्लिम मंत्री ने शपथ के बाद कह दी बड़ी बात! जानिए क्या कुछ बोले – ABP न्यूज़

By: एबीपी न्यूज, एजेंसी | Updated : 25 Mar 2022 08:07 PM (IST)
Edited By: harshitga
दानिश आजाद अंसारी (File Photo)
उत्तर प्रदेश की नवगठित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री के तौर पर शामिल किए गए दानिश अंसारी का कहना है कि उन्हें मंत्री बनाया जाना अप्रत्याशित नहीं था, बल्कि यह एक समर्पित कार्यकर्ता के प्रति पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसे का प्रतीक है. दानिश ने प्रदेश के राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बातचीत में एक सवाल पर कहा, ‘‘मेरे जैसे एक आम कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं उसका धन्यवाद देता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा.’’
इस सवाल पर कि क्या मंत्री पद मिलना उनके लिए अप्रत्याशित था, उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं था. दरअसल BJP अपने हर कार्यकर्ता की मेहनत की कद्र करती है. यह मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसे का प्रतीक है.’’ नवगठित सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मुसलमानों के मन में भाजपा के प्रति नफरत और भ्रम फैलाया, लेकिन अब यह भ्रम जाल टूट चुका है.
उन्होंने कहा, “मुसलमानों का BJP में विश्वास बढ़ रहा है. BJP की जनकल्याणकारी योजनाओं का काफी फायदा मुस्लिम समुदाय को मिल रहा है. सरकार किसी का धर्म और जाति पूछकर योजनाओं का फायदा नहीं देती. BJP मुसलमानों की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों के लिए काम करती है.” दानिश आजाद अंसारी बलिया से हैं. योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने दानिश लंबे समय से राजनीति में है, उन्हें सीएम योगी का करीबी माना जाता है. दानिश बलिया के नजदीक बसंतपुर के नजदीक के रहने वाले हैं और एबीवीपी में कार्यकर्ता रहे है.
आजाद ने शुरुआती पढ़ाई बलिया से की है, जबकि ग्रेजुएशन लखनऊ से किया है. इस बार मोहसिन रजा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई हैं. पिछले कार्यकाल में भी योगी सरकार में वह इकलौते मुस्लिम मंत्री बने थे. दानिश को मेहनत का फल 2017 में मिला और उन्हें उर्दू भाषा की समिति का सदस्य बनाया गया. साल 2021 में उन्हें संगठन में अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी, हालांकि इस बार उनका कद बढ़ाकर मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. ॉ

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-1617272828641-0”); });

32 साल की उम्र में मंत्री बने वो योगी सरकार कैबिनेट का युवा चेहरा हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकॉम किया है. इसके बाद उन्होंने मास्टर क्वालिटी मैनेजमेंट में और मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में किया है. 10 मार्च को यूपी की बड़ी जीत पर दानिश आजाद अंसारी ने लिखा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि हमारे प्रदेश की जनता अब जात-पात-धर्म-मजहब से ऊपर उठकर विकासवाद और राष्ट्रवाद को सर्वोपरि समझती है. हम सभी को इस ऐतिहासिक जीत की ढेर सारी बधाई…
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath Oath Ceremony: ‘मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं…’ इतिहास रचकर लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में चीनी विदेश मंत्री के कश्मीर का ज़िक्र करने पर भारत ने दी सख्त प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा है
हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन… दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल
NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं
बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, शुवेंदु अधिकारी बोले- ‘हमें सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC विधायकों ने मारा’
LNJP अस्पताल से निकाले गए 93 नर्सिंग स्टाफ, कोविड की तीसरी लहर के दौरान स्टाफ की कमी को लेकर हुई थी भर्ती
कपड़े फाड़े, नाक पर चोट लगी…बीरभूम मामले को लेकर बंगाल विधानसभा में टीएमसी-बीजेपी विधायकों के बीच घमासान
Russia Ukraine War: मासूम जिंदगी पर जंग की मार, रूस के हमलों में अब तक यूक्रेन के 143 बच्चों ने तोड़ा दम, 216 घायल
चंडीगढ़ में अमित शाह ने दी ‘खुशखबरी’ तो मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना, कहा- ‘AAP से डर गई बीजेपी’
क्या क्रिस रॉक को घूंसा मारना विल स्मिथ को पड़ सकता है महंगा? वापस लिया जा सकता है ऑस्कर!
कर्नाटक हिजाब विवाद: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी SC पहुंचा, कहा- हाई कोर्ट ने की इस्लामिक नियमों की गलत व्याख्या
IPL 2022: टॉस जीतो मैच जीतो, अब तक तीनों मुकाबलों में एक जैसा ट्रेंड, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिल रही जीत
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *