Shiva Trilogy Web Series: शेखर कपूर करेंगे ‘शिवा ट्राइलॉजी’ पर आधारित सीरीज का निर्देशन, जानिए डिटेल्स – Republic Bharat

SEARCH
Quick links:
india news
Technology News
entertainment news
World News
Shows
sports news
Shiva Web Series: फेमस फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) बहुत जल्द लेखक अमीश त्रिपाठी (Amish Tripathi) की बुक सीरीज ‘शिवा ट्राइलॉजी’ (Shiva Trilogy) पर आधारित एक सीरीज का निर्देशन करने वाले हैं। ये सीरीज ग्लोबल स्टूडियो इंटरनेशनल आर्ट मशीन (International Art Machine) का पहला प्रोजेक्ट होगा जिन्होंने बुधवार को ही इंडियन मार्केट में प्रवेश करने की घोषणा की है।
बता दें कि स्टूडियो के पास बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और फिल्ममेकर दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) जैसे कलाकारों के भी प्रोजेक्ट्स हैं। इंटरनेशनल आर्ट मशीन ने शिवा ट्राइलॉजी के राइट्स हासिल कर लिए हैं जिसमें ‘इम्मॉर्टल्स ऑफ मेलुहा’ (The Immortals of Meluha) (2010), ‘द सीक्रेट ऑफ द नागाज’ (The Secret of the Nagas) (2011) और ‘द ओथ ऑफ वायुपुत्राज’ (The Oath of the Vayuputras) (2013) जैसी किताबें शामिल हैं। 
शेखर कपूर करेंगे ‘शिवा ट्राइलॉजी’ पर आधारित सीरीज का निर्देशन
इस ट्राइलॉजी की पहली किताब “The Immortals of Meluha” पर आधारित एक डिजिटल शो बनाया जा रहा है जिसका निर्देशन कपूर करने वाले हैं। द फैमिली मैन 2 फेम सुप्रण एस वर्मा (Suparn S Varma) भी इस सीरीज पर काम कर रहे हैं। 
इस बीच पीटीआई के अनुसार, कपूर का कहना है कि ‘वह शिवा ट्राइलॉजी का सीरीज अडॉप्टेशन बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं’। उन्होंने कहा कि ‘इस किताब ने हर उम्र और क्लास के लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है’। 
उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘ये केवल एक माइथोलॉजी नहीं है, बल्कि अव्वल दर्जे की स्टोरीटेलिंग है’। वही, वर्मा ने कहा कि ‘शिवा ट्राइलॉजी देश के पॉप कल्चर का हिस्सा बन गई है’। 
इस बीच, स्टूडियो ‘शिवा ट्राइलॉजी’ पर सीरीज बनाने के बाद, पॉलिटिकल थ्रिलर ‘गॉड्स’ (Gods) बनाएगा जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी करने वाले हैं। इसके बाद, ड्रामा ‘द किटी पार्टी’ (The Kitty Party) पर काम करेंगे जिससे जिंटा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं। 
ये भी पढे़ंः Jalsa Trailer : विद्या बालन और शेफाली शाह की मर्डर मिस्ट्री 'जलसा' का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ये भी पढे़ंः Sharmaji Namkeen: जल्द देख पाएंगे ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन'; इस दिन OTT पर होगी रिलीज
ये भी पढे़ंः Rajkummar Rao: मां को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव; पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Recent Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *