टीवी शो 'अनुपमा' से अपनी घर- घर पहचान बना चुकी नंदिनी यानी अनघा भोसले ने पर्दे से दूरी बना ली है। अनघा ने केवल शो ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री को ही छोड़ने का फैसला ले लिया है। बड़ी बात यह है कि नंदिनी ने धर्म को लेकर ये कदम उठाया है, क्योंकि टीवी इंडस्ट्री उनकी भक्ति के रास्ते में आ रही थी।
अनघा ने खुद बताया है कि वह भगवान में लीन होने के लिए एक्टिंग और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम में अपने पोस्ट में लिखा- 'हरे कृष्णा फैमिली। मुझे पता है कि आप लोग मेरे प्रति दयालु हैं और शो छोड़ने के बाद कंनर्स शो कर रहे हैं। आप सभी का इसके लिए शुक्रिया। अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि मैंने ऑफीशियली फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को छोड़ दिया है।
'अनुपमा' की नंदिनी ने आगे लिखा- 'मैं आप सभी से ये उम्मीद करती हूं कि आप लोग मेरे इस फैसले का सम्मान और सपोर्ट करेंगे। मैंने ये फैसला धर्म की राह पर चलने के लिए लिया है। मुझे पता है कि आप लोग अपने कर्म को करते रहेंगे। मुझे पता है कि आप लोग उन सब परिस्थितियों और लोगों से दूर रहेंगे जो भगवान कृष्ण से आपको दूर रखने की कोशिश करेंगे।'
इससे पहले अनघा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- दिल से मैं बहुत ही ज्यादा आध्यात्मिक रही हूं। इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद इस बात का मुझे एहसास हुआ है कि मेरे लिए ये काम नहीं बना है। मैं बिल्कुल बिपरीत हूं इंडस्ट्री से। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि- मैं इंडस्ट्री का दोगलापन देख चुकी हैं। इंडस्ट्री से संबंधन रखने वाले तमाम लोग सच्चे नहीं होते।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से “Block” सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.03.27Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानिए 10 जनवरी 2023, दिन- मंगलवार का सभी राशियों का राशिफल – Aaj Tak
लाइफस्टाइल2023.03.27Dotara Song Release फिर साथ लौटी जुबिन नौटियाल-मौनी रॉय की जोड़ी नए गाने में दिखा रोमांटिक अंदाज.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.03.27शशि थरूर कांग्रेस में सचिन पायलट की तरह साइडलाइन किए जा रहे हैं? – BBC हिंदी
विश्व2023.03.27Earthquake: फिलीपींस में 6.0 तीव्रता का भूकंप, नागरिकों के लिए चेतावनी जारी – अमर उजाला