file photo (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली :
Vande Bharat Express: अगर आप भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन शहरों से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि ताजा खबर के मुताबिक सरकार अब गोऱखपुर से प्रयागराज रुट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat train)चलाने की घोषणा कर चुकी है. इसे गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली व बस्ती के यात्रियों को मुख्य रूप से फायदा मिलने वाला है. क्योंकि इन शहरों के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टोपेज दिये गए हैं. आपको बता दें कि ट्रेन इस रूट पर वीक में 6 दिन चलाई जाएगी. रेलवे के मुताबिक इसकी सभी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. बहुत जल्द गोरखपुर से प्रयागराज का सफर सुहाना होने वाला है.
यह भी पढ़ें : Alert: नपुंशक बना रही चमकदार-फल सब्जियां, रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे आप
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से प्रयागराज चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल निर्धारित कर दिया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन प्रयागराज से सुबह 6.20 पर चलेगी और सुबह 9.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. साथ ही शाम को गोरखपुर से दोपहर तीन बजे चलकर रात 7.15 पर लखनऊ पहुंचेगी. सरकार के अनुसार अगस्त 2013 तक कुल 75 वंदे भारत ट्रेन देशभर में चलाने का रोडमैप है. जिसे समय रहते पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारी गंभीरता से लगे हैं.
इन सुविधाओं से लैस रहेगी ट्रेन
इस ट्रेन में सभी कोच चेयरकार होंगे और वातानुकूलित होंगे. साथ ही ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. जो आपके जाने पर मेट्रो की तर्ज पर अपने आप खुल जाएंगे. ट्रेन में इकॉनमी और एग्जीक्यूटिव क्लास बनाई गई है. इसकी विशेषता है कि एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर है जो 180 डिग्री तक मुड़ सकती है. इसके अलावा फ्री वाइफाई, मनोरंजन के लिए स्क्रीन, पत्र-पत्रिका सहित कई अन्य मनोरंजन के साधन ट्रेन में दिये गये हैं. सबसे बड़ी बात ट्रेन की स्पीड़ साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के अनुपात में कहीं ज्यादा रहेगी.
© 2022 NEWSNATION. ALL RIGHT RESERVED.
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.02Parenting Tips इन टिप्स को फॉलो करने से बच्चों का दिमाग होगा तेज बनेंगे स्मार्ट और इंटेलिजेंट.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.02.02कभी पाव खिलाने भर से बदल जाता था धर्म, अब मुंह में ठूंस देते हैं मांस, धर्मांतरण के अटपटे तरीके – TV9 Bharatvarsh
राशीफल2023.02.02Aaj ka Rashifal, 7 January 2023: शनिवार वृषभ, वृश्चिक समेत इन 4 राशि वालों के लिए शानदार, देखें आपका दिन कैसा रहेगा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
लाइफस्टाइल2023.02.01फिल्म निर्माता आजम खान ने रखा भोजपुरी में कदम Entertainment … – Pressnote.in