मेडिकल कालेज का निरक्षण बीजेपी नेता उमेश शादरा के अथक प्रयास का नतीजा,राजेश मनन

कपूरथला(बॉबी शर्मा)कपूरथला में रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने द्वारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किए जाने पर भाजपा एनजीओ सेल के राज्य संयुक्त सचिव राजेश मनन ने कहा कि इस मेडिकल कालेज के लिए पिछले लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी कपूरथला के अथक मेहनती और ईमानदार नेता भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश शारदा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।उनके द्वारा किए गए लंबे संघर्ष और कड़ी मेहनत के कारण जिला

कपूरथला को मेडिकल कालेज मिला हैं।मनन ने कहा कि भाजपा नेता उमेश शारदा के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु नानक देव की 550 साला प्रकाश पर्व के अवसर पर मेडिकल कालेज कपूरथला में बनाने की घोषणा की थी।जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रांट भी जारी कि थी लेकिन पिछली सरकार नेअपने हिस्से की राशि का नहीं लगाई थी और न ही मेडिकल कालेज का निर्माण करवाया।राजेश मनन ने कहा कि मेडिकल कालेज बीजेपी नेता उमेश शारदा कि और से लम्बा संघर्ष कर केंदर सरकार से मंजूर करवाया गया का क्रेडिट लेने के लिए आज मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान आज कपूरथला में आए है को उमेश शारदा पहले ही इसे केंदर सरकार से मंजूरी दिला चुके है।अब अपने लिए क्रेडिट लेने की कोशिश न करें। यह केंद्र सरकार और हमारे बहुत ईमानदार नेता उमेश शारदा की कड़ी मेहनत का नतीजा है।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *