रोटरी क्लब के सामाजिक काम सराहनीय,सेवा करने में सदस्य हमेशा रहते हैं आगे
कपूरथला(बॉबी शर्मा)रोटरी क्लब कपूरथला अलीट,शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जालंधर के सहयोग के साथ सिविल अस्पताल में लगाए गए निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में कपूरथला हलके के सेवादार अवि राजपूत ने शामिल हो कर लोगो को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवा को देख कर रोटरी क्लब कपूरथला अलीट,शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जालंधर के कार्यो कि सरहाना करते हुए हलके की सभी सामाजिक,धार्मिक व हर वर्ग के लोगो समाज सेवा के कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।अवि राजपूत ने कहा कि रोटरी क्लब कपूरथला अलीट के प्रधान अमरजीत सिंह सडाना और सचिव राहुल आनंद के नेतृत्व में रोटरी क्लब के लोग पुरे जज्बे के साथ जिले में समाज सेवा के कार्य कर रहे है।अवि राजपूत ने रोटरी क्लब द्वारा लोगो का चेकअप कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरण किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लम्बे समय से शिविर लगाकर लगातार सामाजिक कार्यों को किया जा रहा है।इस क्लब के द्वारा जहां स्कूली बच्चों की सहायता,पर्यावरण सुरक्षा निशुल्क मेडिकल कैंप,खूनदान कैंप,एवं अन्य अवसरों पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में रोटरी क्लब की भागीदारी प्रशंसनीय है,इससे जहां समाज के लोगों को लाभ मिलता है।जिले के लोगों को इसके लाभ से बहुत सुविधा मिलती है।वहीं आज की युवा पीढ़ी में जागरूकता भी आती है।उन्होंने कहा कि समय समय पर रोटरी क्लब अलीट के द्वारा किया जाने वाला जन सेवा कार्य वास्तव में सराहनीय है।अवि राजपूत ने कहा कि मानवता की सेवा में रोटरी के सदस्यों का तन मन धन से योगदान रहता है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।उन्होंने कहा की हम सभी को रोटरी के कार्यो पर गर्व होना चाहिए मानवता की सेवा के लिए रोटरी हमेशा अग्रणी रूप में काम करता है।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब अलीट द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।यह संस्था बिना सरकारी मदद के निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रही है।इस अवसर पर अशोक शर्मा,मंजीत सिंह काला,अनिल बहल,एडवोकेट गुलशन शर्मा,सुमित कपूर,राजा,राजेश आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका
पंजाब2023.01.20स्वर्गीय संतोख चौधरी के परिवार को पत्र भेज देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि; कहा – जमीन से जुड़े परिश्रमी और लोगों की सेवा में समर्पित नेता थे संतोख चौधरी