श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त नगरी में अवैध शराब पिलाना बंद नहीं हुई तो होगा आंदोलन,जथेदार मणि सिंह


सुल्तानपुर लोधी(बॉबी शर्मा)श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त नगरी सुल्तानपुर लोधी को पवित्र नगरी का दर्जा मिला है।इसके बाद भी पवित्र नगरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है।नगर की सीमा में खुलेआम ढाबो और आहतों पर शराब पिलाने का कार्य हो रहा है

,और स्थानीय प्रशासन मौन है।जिस कारण विदेशो से आने वाली संगत जब ढाबो पर खाना खाने जाती है तो ढाबो पर लोगो को शराब परोसते देख कर उनकी धार्मिक भावना आहत होती है।जिससे पवित्र नगरी की सीमा में अवैध तरीके से शराब और अन्य गतिविधि करने वालों के हौसले बुलंद हो गए हैं।यह बातें जथेदार मणि सिंह,जथेदार बाबा कशीर सिंह,बाबा गुरकितात सिंह,बाबा रंजीत सिंह,बाबा राम सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त नगरी सुल्तानपुर लोधी में नियम तो बने लेकिन इसका अभी तक पालन नहीं हो पाया है।पवित्र नगरी की सीमा में खुलेआम ढाबो और आहतों शराब पिलाई जा रही है।इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है।उन्होंने कहा कि सूत्रों के हवाले से पता चला है की कुछ महिकमे
अधिकारिओ की मिलीभगत से इन आहतों और ढाबो पर शराब पिलाने का अवैध कारोबार हो रहा है।इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।उपरोक्त संगतो ने कहा कि पवित्र नगरी की सीमा में चल रही अवैध शराब पिलाने की गतिविधियों को रोकने के लिए सभी सिख जथेबंदीओ ने मोर्चा खोल लिया है।उन्होंने बताया पवित्र नगरी की सीमा में ढाबो और आहतों पर अवैध शराब पिलाने के कार्य जोरों पर है।स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से ढाबो और आहतों पर अवैध शराब पिलाने वालों के हौसले बुलंद हो गए है।उन्होंने बताया कि पवित्र नगरी के चौक-चौराहों पर बेखौफ ढाबो और आहतों पर शराब पिलाई जा रही है।उन्होंने डीएसपी सुल्तानपुर लोधी से मांग करते हुए कहा की जल्द से जल्द इन आहतों और ढाबो पर अवैध शराब पिलाने के कार्य को रोका जाए।उन्होंने कहा कि अगर पवित्र नगरी में जल्द ही अवैध शराब पिलाने का कार्य बंद नहीं हुआ तो सभी सिख जथेबंदीओ के साथ रणनीति तह कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *