सरकार द्वारा जो भी काम करवाया जाएगा वह तसल्लीबख्श होगा,गुरपाल सिंह इंडियन

आम आदमी पार्टी के नेताओ ने करवाई मोहल्ला अर्फवाला छेत्र सीवरेज की मुरमत

कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)हैरिटेज सिटी कपूरथला के मोहल्ला अर्फवाला छेत्र के पास पिछले काफी लंबे समय से छतिग्रस्त सीवरेज की समस्या से परेशान मोहल्ला निवासिओं की परेशानी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरपाल सिंह इंडियन के नेतृत्व में अछि सामग्री से सीवरेज की मुरमत करवाई गई।इससे पूर्व मोहल्ला अर्फवाला पहुंचने पर रपाल सिंह इंडियन व उनकी टीम का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया।इस अवसर पर गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि आम आदमी पार्टी(आप)द्वारा लोगों से किए गए सभी वादे शत-प्रतिशत पूरे होंगे और लोगों द्वारा पार्टी पर जो भरोसा जताया गया है,उसे पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छ प्रशासन प्रदान करना,बुनियादी सेवाएं प्रदान करना व विकास के वादों को पूरा करना है।इसी तरह शहर के मोहल्ला अर्फवाला छेत्र के पास पिछले काफी लंबे समय से छतिग्रस्त सीवरेज की अछि सामग्री से मुरमत करवाई गई है।उन्होंने कहा कि भविष्य में शहर का लगभग हर क्षेत्र विकास कार्यों से सराबोर हो जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों ने बड़ा भरोसा जता कर आम आदमी पार्टी को बड़ी संख्या में वोट डाले हैं और अब हमारी जिम्मेदारी है कि जो भी पार्टी ने वादे या गारंटियां दी थी,उसे पूरा करना है।इस लिए ईमानदारी व मेहनत के साथ काम करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के समय में जो भी काम करवाए गए हैं।वे बिल्कुल भी योजनाबद्ध तरीके से नहीं करवाए गए हैं मगर अब हर काम योजनाबद्ध तरीके से करवाया जाएगा,जिससे मुख्यमंत्री भगवंत मान का पंजाब को रंगीन बनाने का जो सपना है,उसे पूरा किया जा सके।पहले जो भी विकास कार्य जैसे कि गलियों,नालियों आदि होते थे,वे बहुत ही जल्द टूट जाती थी या खराब हो जाते थे क्योंकि वे बिना किसी योजना या बिना कोई स्तर कर कर किए जाते थे।उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा जो भी काम करवाया जाएगा वह तसल्लीबख्श होगा और काम में अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी कोई कोताही बरतेगा या भ्रष्टाचार करेगा तो उसे बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद करप्शन मुक्त पंजाब बनाना है।इस लिए अगर कोई भी रिश्वतखोरी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई मान सरकार द्वारा की जाएगी।उन्होंने कहा कि अब गांवों व शहर में जो भी विकास के काम होंगे उस में किसी की कोई भी हिस्सेदारी नहीं होगी और 100 प्रतिशत बढ़िया काम किया जाएगा जिस को अगले कई सालों तक याद रखा जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में गांवों में ग्राम सभा भी बनाईं जाएंगी जिससे गांवों के विकास के लिए गांव स्तर पर ही सभी फैसले लिए जा सकें।उन्होंने कहा कि एनआरआईज को गांवों के विकास कार्यों के साथ जोड़ा जाएगा,जिस के लिए हर गांव के एनआरआईज का डाटा तैयार किया जाएगा।पंचायती एक्ट को पंजाबी में करवा कर सरपंच को दिया जाएगा और कोई भी कार्रवाई एक्ट के अनुसार की जाएगी।इस अवसर पर ब्लाक प्रधान मनिंदर सिंह,एससी विंग के हल्का कोआर्डिनेटर अनमोल कुमार गिल,यूथ विंग के गौरव कंडा,अवतार सिंह चाहल,राजविंदर कौर,सोनू,जगीर सिंह,वरिंदर सिंह चाहल,परविंदर सिंह,कुलविंदर कौर,गुरदीप कौर सहित कई लोग उपस्थित थे।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *