श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर HC जाएगा हिंदू पक्ष, कहा- ईदगाह में हिंदू धर्म से जुड़े सबूतों से हो… – TV9 Bharatvarsh

| Edited By: प्रशांत कुमार सिंह
May 24, 2022 | 2:36 PM
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi Dispute) विवाद दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक तरफ जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए हिंदू संगठन लगातार दावे कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शाही ईदगाह मस्जिद को भी हटाने की मांग की जा रही है. अब तक मथुरा न्यायालय (Mathura Court) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में लगभग 10 से 11 बाद दाखिल हो चुके हैं. जिन पर अदालत में सुनवाई भी जारी है. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंदू मदिरों के स्थापत्य के सबूत मिलने के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भी सर्वे की मांग तेज हो गई है. जहां एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने की बात सामने आई है. वहीं दूसरी तरफ मथुरा में भी मस्जिद पर हिंदू स्थापत्य कला के सबूत होने का दावा किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर मथुरा कोर्ट में प्रतिदिन प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है. जिसमें कई तरह की मांगे रखी जा रही हैं. एक प्रार्थना पत्र ठाकुर केशवदेव महाराज बनाम इंतजाम या कमेटी के मामले को लेकर दिया गया है. जिसमें हिंदू पक्ष ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि ग्रीष्म काल अवकाश से पहले ही जो विवादित स्थल है, उसके लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि जून के माह में सिविल कोर्ट का अवकाश रहता है और ऐसे में मुस्लिम पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद में मौजूद हिंदू कला के सबूतों को मिटाने का प्रयास करेगा. साथ ही उन्होंने विवादित स्थल की जल्द से जल्द सर्वे कराए जाने की भी मांग रखी.
बता दें कि ठाकुर केशव देव महाराज बनाम इंतजाम या कमेटी दावे के मामले में पूर्व में एक प्रार्थना पत्र और दिया गया था. जिसमें सोमवार को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने 1 जुलाई की सुनवाई की तारीख फिर से लगा दी गई है. वहीं एक बार फिर 1 जुलाई की तारीख लगने के बाद ठाकुर केशव देव महाराज के पक्षकार संतुष्ट नहीं हुए.
इस बारे में जानकारी देते हुए धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि हमने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें हमने कमिश्नर नियुक्त और सर्वे कराने की मांग रखी गई है. लेकिन कोर्ट ने हमें फिर से 1 जुलाई की तारीख दे दी है. जिससे हम संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि हमें लगता है कि आने वाले समय में एक माह के अंदर मुस्लिम पक्ष ईदगाह में हिंदू धर्म से जुड़े चिन्हों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसलिए अब हम प्रयागराज हाई कोर्ट जाएंगे और वहां अपील करेंगे. जिससे हमारी सुनवाई हो सके और हमारी मांगे पूरी हो सकें.

Channel No. 524
Channel No. 320
Channel No. 307
Channel No. 658

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *