कपूरथला बॉबी शर्मा 25 फरवरी
महाराष्ट्र में शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की इक नेशनल पार्टी होने पर महाराष्ट्र में शिवसेना बाला साहब ठाकरे की अपनी सरकार थी ।बाला साहेब ठाकरे ने अपने कुझ असुलो की बुनियाद पर शिव सेना पार्टी को खड़ा किया था मगर उसके मरने के बाद शिव सेना पर कब्जा कर बैठे उस के सपूत उद्धव ठाकरे ने अपने बाप और पार्टी के बनाए असुलो की धज्जियां उड़ाते हुए जिन लोगों को बाला साहेब ठाकरे मुंह नहीं लगाते थे कुर्सी की भुख ओर पुत्र मोह में फंसकर हिंदुत्व की बात कहना भुल गया अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेताओं को नजरंदाज करने लगा और पार्टी में कुछ चिमचो के पिछे लग कर अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया जिस से शिव सेना बाला साहेब ठाकरे दो गुटों में बंट गई जिस का नतीजा यह हुआ कि बहुत से सीनियर नेता शिव सेना उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ कर एक नाथ शिंदे ग्रुप में चलें गए। जिस का बी जे पी पार्टी पुरा फायदा उठाते हुए एक नाथ शिंदे ग्रुप को अपना समर्थन दे कर एक नाथ शिंदे को बहुमत देकर ऊधव ठाकरे की सरकार गिरा कर एक नाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्य मंत्री बना दिया फिर छुरु हुईं लड़ाई शिव सेना ओर चोण निशान की जो चोण कमिशन ओर मानयोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असली शिव सेना का नाम ओर पार्टी का लोगों तीर कमान कनुनी तौर पर एक नाथ शिंदे के हक़ में फैसला सुनाया गया जिससे ऊधव ठाकरे को मुंह की खानी पड़ी।ऊधव ठाकरे के राज में बेबस बेकसुर साधु-संतों का कत्ल किया गया उस पर कार्रवाई न करना एक हिंदू हो हिन्दूतव की बात ना करना ओर पार्टी में कुछ चंद नेता को अपने खास बना कर दुसरो को अनदेखा करना आज उसी के चलते उधव को ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह पंजाब में शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रधान योग राज शर्मा ने अपने अहुदे का एक हिटलर के समान उपयोग किया पहले किसी अच्छी छवी वाले व्यक्ति को पार्टी में ऊंचे पद पर शामल करना फिर उसे तब तक इस्तेमाल करना जब तक उनकी डिमांड पूरी करता या फिर कोई दूसरा व्यक्ति नहीं मिल जाता जिससे जब चाहे पार्टी में शामिल करना ओर जब चाहे पार्टी से बाहर निकाल देना उसकी यै गुंडागर्दी थी अब शिव सेना की पंजाब सुबा की वागंडोर माणनीय श्री हरीश सिंगला केहाथ आने पर ओर उसने बतौर प्रमुख पंजाब प्रधान शिवसेना आदेश जारी कर पंजाब में योग राज शर्मा व पंजाब में उनकी ओर से बनाई सभी इकाइयों को भंग कर दिया है । पंजाब प्रमुख श्री हरीश सिंगला जी ने यह भी आदेश जारी किया है।
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.03.23शहीदे आजम भगत सिंह का नाम भेज कर पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी सरकार कर रही भगत सिंह का अपमान। हरीश सिंगला/मुकेश कुमार
राजनीति2023.03.23राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली 2 साल की सजा
पंजाब2023.03.05बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला छीना झपटी में स्कूटर से गिरी युवती टांडा में दर्दनाक हादसा
लेटेस्ट2023.03.05कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई