एमच्योर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा 12वीं मिस्टर कपूरथला 2023 प्रतियोगिता हुई सम्पन

कपूरथला, 24 फरवरी:गौरव मढ़िय
नौजवानों को स्वास्थ्य रहने के लिए शारीरिक प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए जिससे हमारी नौजवान पीढी उज्जवल भविष्य में प्रवेश कर सके। यह बात कपूरथला एमच्योर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के जिला चेयरमैन नरिंदर चीमा ने सनातन धर्मसभा में आयोजित ऐंजल क्लासिक व 12वीं मिस्टर कपूरथला 2023 प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि नरिंदर चीमा व नरिंदर भल्ला ने किया और गणमान्यों का एसोसिएशन के जिला प्रधान राजन पॉल उर्फ बिट्टू ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस मौके पर नरिंदर चीमा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक एसोसिएशन व सोसायटीयों को ऐसी शारीरिक एक्टीविटी की प्रतियोगिताएं निरंतर करवाते रहना चाहिए जिससे नौजवानों का ध्यान अपने शरीर की ओर केंद्रीत होगा। इस मौके पर विजेताओं को कैश प्राईज, ट्राफी, मैडल, सर्टीफिकेट, स्पलीमैंट, बैग, शेकर आदि भेंट किया। प्रतियोगिता में पंजाब के सभी जिलों से 70-80 बॉडी बिल्डरों ने बढचढ कर भाग लिया। इस मौके पर करवाई गई मिस्टर कपूरथला चैपिंयनशिप में विपन कुमार, ऐंजल क्लासिक पंजाब चैपियनशिप मनप्रीत सिंह (गुरदासपुर), फिजिक्स चैंपियन साहिल (जालंधर), मास्टर्ज़ प्रतियोगिता जसप्रीत सिंह (अमृतसर) ने अपने नाम की।


Article Categories:
खेल · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *