देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है मोदी सरकार,शाम सुंदर अग्रवाल

कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पुर्वा )भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है ताकि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके।उन्होंने न्यू चंडीगढ़ एरिया में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन करने का स्वागत करते हुए कहा कि देश आज आजादी के अमृत काल में नए संकल्पों को प्राप्त कर रहा है।होमी भाभा अस्पताल से पंजाब हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ होने वाला है।अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए यह संदेश दिया है कि जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी तो वह जल्द स्वस्थ होंगे उनकी और लोगो की ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आज हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले।उन्होंने कहा कि कोई बीमारी ‘बताकर नहीं आती है।उन्होंने उम्मीद जताई कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल आने वाले समय में सभी को लाभान्वित करेगा।उन्होंने कहा केंद्र सरकार हमेशा भारत वासियों के लिए नई नई योजनाएं ला रही है जो काम 70 साल में नहीं हुए वह 8 वर्ष में हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लोगों के लिए सस्ता इलाज हो सभी सुविधाएं मिलें इस के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों के विपरीत मौजूदा मोदी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को वर्गों में बंटकर देखने के बजाय समग्र रूप से देख रही है।मोदी सरकार स्वस्थ्य भारत की दिशा में चौतरफा रणनीति पर काम कर रही है।स्वास्थ्य संबंधी वास्तविक जरूरतों को समझते हुए हेल्थ सेक्टर से जुड़े अभियानों में स्वच्छता मंत्रालय,आयुष मंत्रालय,रसायन और उर्वरक मंत्रालय,उपभोक्ता मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भी शामिल किया गया।इन सब मंत्रालयों को मिलाकर चार पिल्लर्स पर फोकस किया जा रहा है जिनसे लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *