ट्रैफिक समस्या में जो विघ्न डालेगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी,सुखविंदर सिंह


कपूरथला(बॉबी शर्मा)हैरिटेज सिटी कपूरथला को साफ सुथरा शहरों में गिना जाता था और पंजाब का पेरिस कहा जाता था।लेकिन बदलते दौर के साथ शहर का रखरखाव भी बदलता रहा।शहर की जनसंख्या भी बड़ी और आज कपूरथला शहर एक बहुत बड़ी आबादी बन चुका है।आबादी बढ़ने के साथ साथ शहर के बाजार छोटे-छोटे लगने लगे।ट्रैफिक की समस्या बढ़ने लगी लेकिन इन सब समस्याओं के बीच कपूरथला। ट्रैफिक पुलिस बड़ी बखूबी से अपना कार्य कर रही है।जहां कपूरथला शहर में जगह-जगह जाम लगते थे लोगों का बाजार में शॉपिंग करने के लिए आने जाने की काफी समस्या होती जा रही है।इस दौरान कपूरथला ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है।जगह जगह पर पीसीआर द्वारा सूचित किया जा रहा है,की बाजार में कहीं भी गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा जाएगा।शहर की ट्रैफिक समस्या में जो विघ्न डालेगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।यह बात ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने कही।उनके साथ उनकी पूरी टीम सुरजीत सिंह जी बलविंदर सिंह जी परमजीत सिंह जी एएसआई बलविंदर सिंह कपूरथला की ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए कपूरथला के मेन बाजार में अपने कार्य को करते हुए दिखाई दिए।


Article Categories:
पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *