ये हैं बॉलीवुड के 7 सबसे लंबे गाने, कोई 15 मिनट तो कोई 12 मिनट लंबा – Jansatta

Jansatta

Bollywood Longest Songs: बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनमें कोई गाने ही नहीं थे। वहीं कुछ फिल्में बनीं जिनमें दर्जनभर से ज्यादा गाने थे। साल 1932 में आई फिल्म इंद्रसभा में कुल 69 गाने थे। आइए डालते हैं नजर बॉलीवुड फिल्मों के उन सात गानों पर जो सबसे लंबे हैं:
अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल की फिल्म फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ का टाइटल सॉन्ग सबसे लंबा फिल्मी गाना है। यह गाना करीब 15 मिनट का है।
फिल्म हम साथ साथ हैं का का गाना सुनो जी दुल्हन 12 मिनट 11 सेकेंड का है।
यशराज फिल्म्स की ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ का ‘द मेडले’ सॉन्ग 12 मिनट 9 सेकंड का था।
जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म एलओसी कारगिल का गाना ‘मैं कहीं भी रहूं, हर कदम हर घड़ी’ 10 मिनट 18 सेकंड का था।
बॉर्डर फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ 10 मिनट 7 सेकंड का है।
करण जौहर की फिल्म शानदार का गाना ‘सेंटी वाली मेंटल’ 10 मिनट 5 सेकंड का है।
शाहरुख खान पर फिल्माया गया यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें का गाना ‘सोणी सोणी अंखियों वाली’ 9 मिनट 7 सेकंड का था।

source


Article Categories:
लाइफस्टाइल
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *