अमरनाथ जाने वाले वाहनों को मिले टोल टैक्स से छूट,नरेश पंडित


कपूरथला()30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।वहीं इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के समूह पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक का आयोजन जिला कार्यलया मंदिर धर्म सभा में जिला प्रभारी राजकुमार व जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया के नेतृत्व में किया गया।इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के समूह पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान देशभर से जो यात्री जम्मू पहुंचेंगे,उनके लिए जम्मू से श्रीनगर तक बने टोल प्लाजा को टोल फ्री किया जाए।बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित,जिला प्रधान नारायण दास,जिला उपप्रधान मंगत राम भोला,बजरंग दल के जिला प्रभारी चन्दर मोहन भोला ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा में जाने वाले शिव भक्तों,उनके लिए लंगर व अन्य सामान को लेकर जाने वाली गाड़ियों से टोल प्लाजा पर टैक्स न वसूला जाए।उपरोक्त नेताओं ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान भोलेनाथ की यात्रा आरंभ होने जा रही है।जिसमें अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह से लंगर सामग्रियां लेकर सेवक पहुंचते हैं और यह लंगर हर वर्ग के लोगों के लिए होता है।जिसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाता।नरेश पंडित ने कहा की हम केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से निवेदन करते हैं,जो भी अमरनाथ जाने वाले यात्रियों की लंगर सामग्री वाली गाड़ियां है।उनसे टोल की पर्ची न वसूली जाए या जिनके पास पंजीकरण की पर्ची है,उनसे भी टोल न वसूला जाए।क्योंकि यह लोग अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए मुफ्त भोजन का प्रबंध करने जाते हैं।जिसमें किसी का भी कोई स्वार्थ नहीं होता।इस अवसर पर विजय ग्रोवर,रोहित कुमार,अजय शर्मा,मोहित कुमार,विजय कुमार,अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *