By: ABP Live | Updated at : 15 Nov 2022 07:33 AM (IST)
माइग्रेन अटैक एक्सपर्ट टिप्स
Migraine Symptoms: आजकल की दौड़भाग वाली लाइफस्टाइल में कई तरह की बीमारी हमारी शरीर में प्रवेश कर जाती है और हमें पता भी नहीं चलता है. ऐसे ही बीमारियों में से एक है माइग्रेन की बीमारी. कई बार ऐसा हो जाता है कि जिस सिरदर्द को हम नॉर्मल सिरदर्द समझते हैं वह असल में माइग्रेन होता है. आपको इसे विस्तार से बताते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइग्रेन में जिस तरह से सिर दर्द होता है वह काफी ज्यादा तकलीफ दायक होता है. यह एक प्रकार का सिरदर्द है जिसमें सिर के दोनों या एक और रुक रुक कर भयानक दर्द होता है.
नॉर्मल सिरदर्द आपको कुछ देर में आराम से ठीक हो जाता है, लेकिन माइग्रेन 2 घंटे से लेकर कई दिनों तक बना रहता है. बता दें कि माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम है. डॉक्टर्स के मुताबिक माइग्रेन के समय दिमाग में खून का फ्लो बढ़ जाता है इसलिए व्यक्ति को तेज सिरदर्द होता है. आप भी माइग्रेन जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इसे कुछ हद तक इस तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. सही दवाई, अच्छी लाइफस्टाइल से आप माइग्रेन से बच सकते हैं.
इन तरीकों का यूज करके माइग्रेन से बचा सकता है?
News Reels
1. बिना वार्म अप और कूल डाउन के व्यायाम करना
आप भी अगर माइग्रेन की बीमारी से परेशान हैं तो अपना काम करना बंद न करें बल्कि अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चीजों के जोड़ लें. डॉक्टर्स के मुताबिक वार्म-अप और कूल-डाउन एक्सरसाइज के जरिए माइग्रेन को रोका या कम किया जा सकता है. टफ एक्सरसाइज करने से पहले 15 मिनट वार्म अप और 5 मिनट कूल डाउन होने में बिताएं.
2. टफ एक्सरसाइज
टफ एक्सरसाइज से सिरदर्द हो सकता है, हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता है. अगर आप माइग्रेन जैसी बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको वर्कआउट के बाद 5 मिनट तक आपको स्ट्रेचिंग करना चाहिए.
3. दवा का ज्यादा यूज
माइग्रेन में दवा का ज्यादा यूज आपके शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. मााइग्रेन के दर्द को रोकने के लिए एमओएच लेते हैं तो आपको इतनी सारी दवा बंद कर देनी चाहिए. साथ ही माइग्रेन के लिए जब भी आप कोई स्पेशल दवा अलग से ले रहे हैं तो आपको अफने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
4. अगर आप भी माइग्रेन से पीड़ित हैं तो आप पहले पता लगाएं कि कौन- कौन सी चीजें हैं जिससे आपका माइग्रेन ट्रिगर होता है.
5 ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
माइग्रेन के मरीज को हमेशा डॉक्टर सलाह देते हैं कि खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें. दिन में 9-12 ग्लास पानी पिएं.
6. खाना खाने में कभी भी लंबा गैप न लें
कहा जाता है कि माइग्रेन के मरीज टाइम से ब्रेकफास्ट करें या लंच. खाने के बीच में लंबा गैप उनकी तबीयत खराब कर सकती है.
7. सिगरेट या शराब पीना पूरी तरह से छोड़ दें क्योंकि यह आपकी बीमारी को बढ़ा सकती है.
8 रेगुलर एक्सरसाइज करें
एक्सरसाइज आपको न केवल तनाव कम करने में मदद करता है बल्कि आपका वजन भी कम करता है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि मोटापा माइग्रेन से जुड़ा हुआ है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या है INSL3 हार्माेन…. जो पुरुषों में बीमारियों की भविष्यवाणी करता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
क्या होता है Multiple Cardiac Arrests… जिसने बंगाली अभिनेत्री की जान ले ली
Heart Attack: महिलाएं इन 12 लक्षणों को पहचान लें तो हार्ट अटैक से बच सकती हैं
Dental Care: हंसने, खाने और सुंदर दिखने के लिए जरूरी हैं दांत, बस ये गलतियां ना करें तो दांत ठीक रहेंगे
Winter Pregnancy Care: सर्दियों की प्रेगनेंसी के लिए कैसे होने चाहिए आपके कपड़े, जानिए
Smell In Sweating: आम नहीं है पसीने से बदबू आना, कभी-कभी इन बीमारियों की वजह से भी होता है ऐसा
Shraddha Walkar का सिर खोजने के लिए तालाब में उतारे जा सकते हैं गोताखोर, पंप से पानी निकालने की कोशिश भी हुई
बिहार में भीषण हादसा: भोज खाकर घर जा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 10 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले, जब मैं छोटा था, मां से पूछता था- क्या मैं सुंदर हूं…सोनिया गांधी ने दिया था चौंकाने वाला जवाब
‘हमें आफताब की जरूरत नहीं’, रोड शो में बोले हिमंत बिस्वा सरमा, पीएम मोदी को बताया भगवान राम
Mangaluru Blast Case: मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, संदिग्ध के घर की ली गई तलाशी
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.12.10Aaj Ka Rashifal: मेष, कर्क और सिंह राशि वाले रहें सतर्क, तुला राशि वालों को मिलेगी तरक्की – अमर उजाला
लाइफस्टाइल2023.12.10Celebrity Lifestyle: गुरप्रीत कौर मान हैं कितनी पढ़ी लिखी? जानें पंजाब सीएम की दूसरी पत्नी के बारे में सबकुछ – अमर उजाला
धर्म2023.12.10IND vs NZ: भारत ने तोड़ा मिथक, न्यूजीलैंड को 20 साल बाद आईसीसी इवेंट में हराया, टूटे ये रिकॉर्ड – InsideSport Hindi
विश्व2023.12.1019 नवंबर 2023 आज की ताजा खबरें और ब्रेकिंग समाचार हिंदी में: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराकर छठी बार जीता वर्ल्ड कप – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)