12 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार चौथे हफ्ते हरे निशान में बंद हुआ और यह 4 महीने का नया हाई लगाता नजर आया। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों, अमेरिका और भारत में महंगाई दर में गिरावट और एफआईआई की तरफ से फिर से हो रही खरीदारी कुछ ऐसे कारण रहे जिन्होंने बाजार को सपोर्ट दिया है।
निफ्टी में इसके जून के निचले स्तर से 16 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी आ चुकी है और यह इस समय 17700-17900 के अपने अहम रजिस्टेंस के आसपास नजर आ रहा है। अब बाजार जल्द ही इस रजिस्टेंस को पार भी कर सकता है। लेकिन 17500 के आसपास इसमें मुनाफावसूली भी मुमकिन है। ऐसे में सतर्क रह कर कारोबार करने की जरूरत है।
5paisa के रुचित जैन का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 17630 और 17500 के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 17700-17800 के पास रजिस्टेंस है। रुचित की ट्रेडर्स को सलाह है कि वह इस समय बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स पर ही दांव लगाएं और ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा पैसा ना लगाएं। क्योंकि बाजार की अब तक की तेजी के बाद अब रिस्क रिवॉर्ड रेशियो अच्छा नजर नहीं आ रहा है। ट्रेडरों को यह भी सलाह होगी कि वे ऊपर बताए गए रजिस्टेंस लेवल के आसपास कुछ मुनाफावसूली जेब में रख लें। दिग्गजों के सुझाए आज के 10 ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स
InterGlobe Aviation: Buy | LTP: Rs 2,014.15 | इस स्टॉक में 1,900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद पहले कारोबारी सत्र में कैसा रहा उनके शेयरों का प्रदर्शन, आइए जानें
PB Fintech: Buy | LTP: Rs 573.15 | इस स्टॉक में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 690 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
L&T Technology Services: Buy | LTP: Rs 3,659.5 | इस स्टॉक में 3,590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,820 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4.4 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
HDFC Securities के नंदीश शाह की टॉप पिक्स
Mahindra Holidays and Resorts India: Buy | LTP: Rs 262 | इस स्टॉक में 240 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 285-310 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Union Bank of India: Buy | LTP: Rs 40 | इस स्टॉक में 37 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 43-45 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Reliance Securities के जतिन गोहिल की टॉप पिक्स
Zydus Lifesciences: Buy | LTP: Rs 386.85 | इस स्टॉक में 340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 487 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 26 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Deepak Nitrite: Buy | LTP: Rs 2,053.8 | इस स्टॉक में 1,792 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,390 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 16 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Strides Pharma Science: Buy | LTP: Rs 349.25 | इस स्टॉक में 284 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 430 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Angel One के ओशो कृष्ण की टाप पिक्स
Aditya Birla Fashion and Retail: Buy | LTP: Rs 289.90 | आदित्य बिरला फैशन में 275.80 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 315 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का रिटर्न मुमकिन है।
United Breweries: Buy | LTP: Rs 1,644.30 | यूनाइटेड ब्रूवरीज में 1570 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1720 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4.6 फीसदी का रिटर्न मुमकिन है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
Tags: #share markets
First Published: Aug 16, 2022 1:17 PM
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.08इम्युनिटी, पेट की समस्या… इन बीमारियों का 'काट' हैं सप्लीमेंट्स, जानें इन्हें – ABP न्यूज़
धर्म2023.02.08जगदानंद सिंह की राम मंदिर वाली टिप्पणी पर BJP का पलटवार हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
विश्व2023.02.08एक क्लिक में पढ़ें 10 नवंबर, गुरुवार की अहम खबरें – Aaj Tak
राशीफल2023.02.08Horoscope Today 7 September 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल 7 सितंबर 2022 : शनि और चंद्रमा का संयोग, मेष और मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगा फायदा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)