कपूरथला( बॉबी शर्मा )विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रधान बनने की बधाई देते हुए सीनियर कांग्रेसी नेता राकेश केशा और पार्षद नरिंदर मंसू ने कहा कि विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के प्रधान बनने से कांग्रेस और मजबूत होगी।उन्होंने कहा कि धारीवाल के प्रधान बनने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने विधायक पद पर रहते हुए जनता के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है तथा अब उनके प्रधान बनने से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति और दृढ़ हुआ है।राकेश केशा ने कहा कि उनके प्रेसिडेंट बनने से कांग्रेस और मजबूत होगी एवं वर्ष 2024 के
लोकसभा चुनाव जीत हासिल करेंगे।उन्होंने कहा कि विधायक धालीवाल ने कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से पूरी मेहनत व लगन से काम किया है।वे विधायक बने थे तब भी बेहतर कार्य कर रहे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्कर कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे और कांग्रेस पार्टी अब और मजबूत होगी।इस दौरान केशा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखे शब्दबाण चलायें।उन्होने कहा कि देश का युवा किसान,आम इंसान,अथवा विभिन्न समाज के लोगों में केन्द्र की महंगाई और बेरोजगारी नीति के प्रति भारी आक्रोश है।केशा ने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है युवा बेरोजगार घूम रहा उसका कोई निराकरण नहीं हो रहा केवल उद्घाटन और भाषण हो रहे है वहीं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है उसको संभालने वाला कोई नहीं है।केशा यही नहीं रूके उन्होने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल के शासन में पूरे देश में चौतरफा अफरा तफरी का माहौल बन गया है हालात यह है कि केन्द्र सरकार अपनी नीति के तहत राज्य सरकारों के साथ भी केन्द्र प्रदत्त योजनाओं मे भेदभाव कर रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से हर वर्ग का व्यक्ति दुखी है।भाजपा सरकार ने गत लोकसभा चुनाव से पहले जनता को लोक लुभावने वादे किए थे,लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया जिस का जवाब जनता 2024 के लोकसभा चुनावो में देगी।उन्होंने देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर बोलते हुए कहा कि देश में सरकार नहीं,बल्कि लुटेरों का गिरोह है जो योजनाबद्ध तरीके से देश को लूटकर कुछ पूंजीपतियों का घर भर रही है।उन्होंने कहा कि ताज्जुब की बात यह है कि ट्रैक्टर में जो डीजल डलाना होता है,उसके दाम रोज बढ़ रहे हैं।लेकिन हवाई जहाज का ईंधन सस्ता किया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार किसे फायदा पहुंचा रही है।सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय गुमराह कर रही है।युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.11.04दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल