आपकी ये आदतें आपको बना सकती है डायबिटीज का शिकार, लाइफस्टाइल में लाएं ये बदलाव – Zee Hindustan

Diabetes Causes: अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोग बीमारी डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं. डायबिटीज शुगर की बीमारी के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं डायबिटीज से बचने के लिए क्या करना चाहिए.   
नई दिल्ली:Diabetes Causes: डायबिटीज जिसे आम भाषा में शुगर की बीमारी के नाम से जाना जाता है. डायबिटीज आनुवांशिक बीमारी हो सकती है. इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल की वजह से भी डायबिटीज होने का खतरा बना रहता है. इंडिया में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीमारी को डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं डायबिटीज से बचने के लिए क्या करना चाहिए. 
कितने टाइप को होती है डायबिटीज 
डायबिटीज से बचने के उपाय जानने से पहले आइए जानते हैं डायबिटीज कितने टाइप की होती है. बता दें कि डायबिटीज 2 टाइप की होती है. टाइप 1 और टाइप 2 है. टाइप 1 डायबिटीज जेनेटिक होती है. वहीं टाइप 2 डायबिटीज लाइफस्टाइल में गड़बड़ी की वजह से होती है. 
डायबिटीज से बचने के लिए क्या करें 
1. जो लोग फिजिकल एक्टिविटीज नहीं करते हैं उन्हें डायबिटीज होने का अधिक खतरना बना रहता है. जो लोग एक्सरसाइज नहीं करते हैं उन्हें न केवल शुगर बल्कि हाई ब्लड प्रेशर  और हार्ट प्रॉब्लम्स हो सकती है. 
2. एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन लोगों को वजन ज्यादा होता है, उनको डायबिटीज टाइप 2 होने का खतरा बना रहता है. 
3. 45 साल की उम्र के बाद डायबिटीज होने का खतरा अधिक बना रहता है. 
4. तनाव लेने की वजह से भी डायबिटीज हो सकता है. ऐसे में रोजाना मेडिटेशन जरूर करें.  
5. सुबह लेट तक सोने और रात भर जगने की वजह से भी डायबिटीज हो सकती है. 
डायबिटीज के लक्षण 
चिड़चिड़ापन 
थकान महसूस करना 
बार-बार पेशाब करना 
चोट जल्दी ठीक ना होना 
इन बातों का रखें ध्यान 
डायबिटीज के मरीज को एक्सरसाइज करना चाहिए. 
रोजाना 20 मिनट की वॉक करना चाहिए. 
हेल्दी डाइट का सेवन करना चाहिए. 
खाने में मीठा खासकर चीनी का सेवन न के बराबर करें. 
समय-समय पर डायबिटीज की जांच कर लेवल का पता रखें. 
इसे भी पढ़ें: जानें क्या है डिजिटल रुपया जिसकी आज से शुरुआत करेगा RBI, कैश पर कैसे डालेगा असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

source


Article Categories:
लाइफस्टाइल
Likes:
0

Related Posts


    Popular Posts

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *