समस्तीपुर की धरती पर शुक्रवार को महागुरु शंकराचार्य का आगमन हुआ। वह दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में आयोजित धर्म महासभा में शिरकत करने ट्रेन से पहुंचे। जहां समस्तीपुर जंक्शन पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत सत्कार किया। वहीं मौजूद लोग उनकी एक झलक देखने व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आतुर दिखे। लोग अपने-अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर कैद करते दिखे।
समस्तीपुर में स्वागत के बाद वह सड़क मार्ग से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रस्थान करने के पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए महागुरु शंकराचार्य जी महाराज ने विश्व शांति का संदेश देते हुए कहा कि सभी को सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, संपन्न व्यक्ति और समाज के संरचना में अपने जीवन का उपयोग और विनियोग करें।
इसको लेकर महागुरु शंकराचार्य के साथ चल रहे उनके कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि विश्व शांति और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने को लेकर उनका यह दौरा पूरी से चलकर मिथिलांचल पहुंचा है। जहां आज कुशेश्वरस्थान में धर्मसभा में शिरकत करेंगे। इसके बाद उनका कारवां भारत के पड़ोसी देश नेपाल पहुंचेगा। जहां भी कई जगहों पर उनकी कार्यक्रम निर्धारित है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.06.01Aaj Ka Rashifal, 5 October 2022, आज का राशिफल बुधवार – youtube.com
लाइफस्टाइल2023.06.01'नेगेटिविटी की बलि चढ़ गए लाल सिंह चड्ढा के गाने', Sonu Nigam बोले- 'कल हो ना हो' जैसे हैं उस फिल्म के गीत – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
धर्म2023.06.01Secularism: पश्चिम से अलग है हमारी धर्मनिपेक्षता, धर्म और राज्य के बीच सैद्धांतिक दूरी – अमर उजाला
विश्व2023.06.01World News: ईरान ने जर्मनी के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, पढ़ें विदेश की अन्य अहम खबरें – अमर उजाला