पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने लाऊडस्पीकर पर नमाज को लेकर देश के कुछ हिस्सों में जारी विवाद के सवाल पर कहा कि जब से हमें काम करने का मौका मिला है तब से ही आपस में किसी तरह का विवाद न हो, झंझट न हो इसको लेकर हमलोग काम करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले बिहार में कितना विवाद होता था, लेकिन हमलोगों ने लोगों में अवेयरनेस लाकर इसको बिल्कुल समाप्त करने की लगातार कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि सभी लोगों में आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रहना चाहिए। कोई भी किसी धर्म को मजहब को माननेवाला है, उसका अपना-अपना तरीका है। सब लोग अपने-अपने ढंग से अपना त्योहार मनायें लेकिन इसको लेकर के आपस में विवाद नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सब अपने-अपने धर्म का मजहब का पालन कीजिए। इसको लेकर कहीं कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आप सचमुच पूजा में विश्वास करते हैं तो ठीक से पूजा कीजिये। एक-दूसरे से झगड़ा करने का, पूजा करने से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं है लेकिन कुछ-न-कुछ तो इधर-उधर होता ही रहता है। यहां पर अलर्टनेस है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा कांग्रेस की जिम्मेदारी संभालने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। सबको अपना अधिकार है, राजनैतिक रूप से कोई क्या करना चाहता है, ये उसका अपना अधिकार है। हमसे उनका व्यक्तिगत संबंध रहा है और है भी।
बिहारी बाबू के नाम से चर्चित शत्रुघ्न सिन्हा के पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव जीतकर बंगाली बाबू बनने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारी बाबू और बंगाली बाबू क्या है, सब हिंदूस्तानी बाबू हो जाइए। ये सबसे अच्छा है। इसमें क्या दिक्कत है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
Loading Comments…
सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.06.01Aaj Ka Rashifal, 5 October 2022, आज का राशिफल बुधवार – youtube.com
लाइफस्टाइल2023.06.01'नेगेटिविटी की बलि चढ़ गए लाल सिंह चड्ढा के गाने', Sonu Nigam बोले- 'कल हो ना हो' जैसे हैं उस फिल्म के गीत – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
धर्म2023.06.01Secularism: पश्चिम से अलग है हमारी धर्मनिपेक्षता, धर्म और राज्य के बीच सैद्धांतिक दूरी – अमर उजाला
विश्व2023.06.01World News: ईरान ने जर्मनी के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, पढ़ें विदेश की अन्य अहम खबरें – अमर उजाला