जिला कपूरथला (बॉबी शर्मा ) सूत्रों के मुताबिक सुभानपुर थाना अंतर्गत हमीरा फ्लाईओवर पर दिल्ली अमृतसर मुख्य मार्ग पर बीती देर रात एक अज्ञात भारी वाहन से एक इनोवा कार टकरा गयी.
खबर है कि टक्कर लगने से कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
फोन पर बातचीत के दौरान जानकारी देने वाले सुभानपुर थाने के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त स्थान पर हादसा हुआ है.
जिस पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पता चला कि एक इनोवा कार PB04 V 7900 अमृतसर से जालंधर की ओर जा रही थी कि जब वे हमीरा फ्लाईओवर पर चढ़े तो उनकी कार एक भारी अज्ञात वाहन से टकरा गई.
उन्होंने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि हरदेव सिंह इनोवा में बैठे थे।
ब्यास निवासी हरजीत सिंह।
जंडियाला गुरु निवासी लवल पुत्र गुरबख्श सिंह व ब्यास जिला अमृतसर निवासी जतिंदर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा ब्यास जिला निवासी सलीम पुत्र नोजवान करण गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे सुभानपुर एसजीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक व्यक्तियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला मुर्दाघर में रखवा दिया गया है.
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल