मालड़ा हत्याकांड का विडियो हुआ वायरल, पुराने विवाद को लेकर की गई थी युवक की हत्या – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

कनीना क्षेत्र के गांव मालड़ा में शनिवार को युवक की लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या के मामले की वीडियो वायरल हो गई है।

जागरण संवाददाता, नारनौल: कनीना क्षेत्र के गांव मालड़ा में शनिवार को युवक की लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या के मामले की वीडियो वायरल हो गई है। इस वीडियो में कुछ युवक लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बीच में उसने पानी मांगा तो पानी की बोतल तो दे दी गई पर पानी पीते ही लाठियों से मारपीट का सिलसिला फिर शुरू कर दिया गया। उधर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने नांगल हरनाथ गांव के एक युवक विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर बवाना गांव के एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा था, ज्यादा चोटों की वजह से पीड़ित युवक ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देवेंद्र वासी बवाना ने कनीना थाना में 6 नामजद और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि नौ अक्टूबर को उसका लड़का गौरव महेंद्रगढ़ से अपने घर बवाना आ रहा था। रास्ते में मालड़ा गांव की नहर के पास कुछ बदमाशों ने उसको पकड़ लिया और नहर के पास होटल में ले जाकर पीटने लगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसे इस बात का पता चला तो उसने वहां पर पहुंचकर अपने लड़के को छुड़ाया और सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ ले आया, चोटें ज्यादा होने के कारण डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। इस पर थाना कनीना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई के लिए उप पुलिस अधीक्षक राजीव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया और तुरंत आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिए। मामले में कार्रवाई करते हुए एसएचओ कनीना थाना की पुलिस टीम, स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम और तकनीकी सेल की टीम ने सोमवार शाम को गांव नांगल हरनाथ के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विक्की उर्फ फुकरा के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुराने विवाद के चलते आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।
Edited By Jagran
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.

source


Article Categories:
मनोरंजन
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *