कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की शहर अंदर में दाखिल होने वाले वाहन या वहां से गुजरने वाले वाहनों की पुलिस की तरफ से चेक किया जा रहा है
किसी भी प्रकार का गलत आंसर शराब पैसा नशीले पदार्थ जिले में दाखिल ना हो सके शनिवार के दिन एएसआई बक्शी सिंह एएसआई जसवंत सिंह ने शहर में लगे नाकों पर वाहनों की जांच की उन्होंने बताया नाकाबंदी के दौरान जो गाड़ियां बिना कागज के जिनके ब्लैक शीशे लगे हो उनका चालान काटा जाता है और गलत आंसर पर भी निगाह रखी जाती है और जो लोग पंजाब पुलिस के भगोड़े हैं उन व्यक्तियों की भी खोज की जाती है श्री गोइंदवाल साहिब के अंदर एएसआई जसवंत सिंह ने बताया यह आज की जांच से यकीनन लोगों को यह विश्वास दिलाया जाता है किसी भी तरह की शहरवासियों को कोई परेशानी ना हो , गोइंदवाल में कपूरथला चौक मैं चेकिंग के दौरान ट्रिपल सवारियों को भी चेक किया जाता है और उनके चालान भी काटे जाते हैं और जो आजकल की नई जनरेशन बाइक पर रेस लगाती है उनको समझाया जाता है कि हादसा हो सकता है किसी के साथ भी, पहले तो वार्निंग दी जाती है अगर दोबारा मिले तो उस पर कानूनी कार्रवाई होती है श्री गोइंदवाल साहिब मैं श्रद्धालु गुरुद्वारे में आते हैं उनकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पुलिस प्रशासन बड़े जोश और शक्ति के साथ काम कर रहा है उनके साथ ड्यूटी पर मौजूद हवलदार बलविंदर सिंह हवलदार बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका