पंजाब की सुरक्षा को लेकर केंद्र से मांगी गई मदद एक अच्छा कदम है पंजाब सरकार का/ रिंपी शर्मा

नहीं बनी सरकार ने अब जाके माना कि पंजाब का माहौल ठीक नहीं है, रिंपी शर्मा जिला सचिव भाजपा, इसीलिए पंजाब की सुरक्षा को लेकर केंद्र से मदद मांगी यह एक अच्छा फैसला है पंजाब सरकार का क्योंकि पंजाब पाकिस्तान से जुड़ा हुआ इलाका है जहां से पाकिस्तानी सेना पंजाब का माहौल खराब करने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है जब केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों के कार्यक्षेत्र को 15 से 30 किलोमीटर बड़ा है तो उसी समय समझ जाना चाहिए ताकि देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आने वाले वक्त की सोच को लेकर चलते हैं सेना के कार्यक्षेत्र बढ़ाने पर भी आम आदमी पार्टी ने विरोध किया था जो देश हित के लिए ठीक नहीं था पंजाब हित के लिए ठीक नहीं था पंजाब की सीमाओं पर गंभीर खतरा है जिसे केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां समझ रही है अभी आगे पंजाब सरकार की समय में भी लगता है आना शुरू हो गया इस समय मोहाली जैसी घटनाएं यह दर्शाती हैं पंजाब का माहौल कुछ लोग खराब करना चाहते हैं , सरकार पहले दो आने वाले खतरे से इंकार करती थी लेकिन लगता है कि अब खतरे की गंभीरता का एहसास हो गया है और उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बलों की मांग की है रिंपी शर्मा जी ने बताया आने वाले दिनों में पंजाब में अलगाववादी से निपटने के लिए केंद्र की तरफ से 10 कंपनियां तैनात की जाएंगी ताकि पंजाब में भाईचारा बना रहे और पंजाब की सुरक्षा मजबूत हो पंजाब गुरुओं की धरती है गुरु महाराज की कृपा सदा पंजाब पर बनी है और बनी रहेगी


Article Categories:
पंजाब · राजनीति
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *