सनातन सास्कृतिक स्वाभिमान का प्रतीक होगा श्रीराम मंदिर-पंडित/मदान /संदीप


हल्का विधायक व एसएचओ को हिन्दू संगठनों ने दिया प्राण प्रतिष्ठा 20 जनवरी को शोभायात्रा का निमंत्रण

कपूरथला(बॉबी शर्मा)22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भगवन श्री राम लल्ला के भव्य मंदिर के सबंध में हो रही प्राण प्रतिष्ठा और इस सबंध में हेरिटेज सिटी कपूरथला में 20 जनवरी को निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा के लिए शहर के समूह हिन्दू संगठनों के नेताओ ने हल्का विधायक राणा गुरजीत सिंह,एसएचओ थाना सिटी अमनदीप नाहर और वाहेगुरु एकेडमी सुल्तानपुर लोधी के गगनवीरजी को निमंत्रण पत्र दिया।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग प्रधान नरेश पंडित,बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया,शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान दीपक मदान,यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित,समाज सेवक रमन मल्होत्रा,हिन्दू नेता अनिल शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में बनने रहा राम मंदिर भारत के स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक होगा तथा इसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा।इनमें हिंदू पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने और पर्यावरण की रक्षा के साथ ही हिंदू समाज में जन्म,भाषा और जाति के कारण पैदा हुए मतभेदों को दूर कर सामजिक समरसता हासिल करना शामिल है।हिन्दू नेताओ ने कहा कि मंदिर देश के स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक होगा।उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार हर किसी के लिए हैं,हमारे रीति-रिवाज हर किसी के लिए हैं,धार्मिक शिक्षाएं सभी के लिए हैं।हमें जाति,भाषा और जन्म के भेदों को दूर करना होगा।उन्होंने संकेत दिया कि हिन्दू संगठन हिंदू समाज में एकता लाना चाहते है।हिन्दू नेताओ ने कहा कि दूसरी गतिविधि हिंदू संस्कृति से प्रेरित पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देना होगा।उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि परिवार टूट रहे हैं।हम पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देना चाहते हैं।हिन्दू नेताओ ने कहा, भगवान श्रीराम का काम करने के लिए वर्तमान पीढ़ी धन्य है।76 संघर्ष व लगभग साढे चार लाख बलिदान के पश्चात भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम को उनके अपने घर पर विराजमान करने का पुण्य अवसर प्राप्त किया है।इस पुनीत कार्य को आगामी 40-50 पीढ़ी फिर नहीं कर पाएगी,क्योंकि यह भव्य मंदिर हजार साल से भी अधिक समय तक अपने स्वरुप में विराजमान रहेंगे।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान,कांग्रसी नेता कुलदीप सिंह,नगर सुधर ट्रस्ट के पूर्व चेयरमेन मनोज भसीन,बजरंग दल के जिला उपप्रधान आनंद यादव,जिला उपप्रधान दीपक मरवाहा,शहरी प्रधान चंदन शर्मा आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Related Posts


    Popular Posts

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *