अमृतसर में रविवार रात हमलावरों ने पंजाब भाजपा एससी मोर्चा के महासचिव बलविंदर सिंह को गोली मार दी लव लहान भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया अमृतसर में इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सुरी की हत्या की गई थी पंजाब में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है पंजाब में हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है पुलिस के अनुसार बलविंदर सिंह अपने घर पर आराम कर रहे थे कुछ लोगों ने घर की घंटी बजाई हमलावरों ने दरवाजा खोलते ही पुणे गोली मार दी गुंजन सिंह के जबड़े के आर पार होगा गोली निकली उनकी हालत नाजुक है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला एसपी जुगराज के अनुसार बलविंदर सिंह जी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है परिवार ने किसी भी प्रकार की रंजीत से इनकार किया
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल
Article Categories:
पंजाब · राजनीतिLikes:
0