कपूरथला(बॉबी शर्मा) भाजपा जिला सचिव रिंपी शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को उनकी घटिया मानसिकता के शिकार हो गए हैं पाकिस्तान तो पहले ही बदनाम हो चुका है उनके नेता इसे आगे बढ़कर विश्व में अपना पागलपन दिखा रहे हैं, घटिया लोगों की पहचान उनकी नियत बता देती है ऐसे कुछ घटिया लोगों में पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो हैं , दोस्त बनकर जो धोखा दे उस से बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता यही पाकिस्तान की और उसके राजनेताओं की हकीकत है, रिंपी शर्मा, शायरी के अंदाज में कहा, लिबास कितना भी कीमती हो घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता, जो अपने देश को नहीं बचा पा रहे जो पाकिस्तान का दिवालियापन देख कर भी पाकिस्तान की भुखमरी देखकर भी अपने मुल्क का बुरा चाहते हैं वह दिवालियापन दिमाग से भी हो चुके हैं, भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता, और अपने देश को प्रधानमंत्री को प्यार करने वाले हर देशवासी, इस बयान की नदियां करता है, रिंपी शर्मा ने कहा पाकिस्तान 1971 को भूल गया है,, जिसने 16 दिसंबर 1971 के दिन 90 हजार सैनिकों को भारतीय सेना के आगे सरेंडर किया था, बिलावल भुट्टो के देश में आतंकी जो ताकतें हैं जो मास्टरमाइंड है उनके बारे में कुछ बोलना चाहिए , जो पाकिस्तान में फेल हो गए वह हिंदुस्तान के बारे में क्या बोलेंगे हमारे प्रधानमंत्री पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं आज भारत की इकोनामी विश्व के चुनिंदा देशों में पहुंच चुकी है , रिंपी शर्मा ने कहा बिलावल भुट्टो को अपने बुजुर्गों से कुछ सीखना चाहिए क्योंकि इनके बुजुर्ग कई बार हिंदुस्तान से मार खा चुके हैं हमारे प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सर्वे करा लो पाकिस्तान की जनता प्रधानमंत्री मोदी की मुरीद है तुम लोगों ने बाप दादा की विरासत सियासत संभाली है लेकिन देश को कंगाल करके छोड़ा है, खुद तो ऐश परस्ती की जिंदगी जीते हो, और पाकिस्तान की जनता भूखमरी का शिकार हो रही है, बिलावल भुट्टो पाकिस्तान मैं भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी जी का इतना खौफ है कि राजनेता और पाकिस्तानी सेना मोदी का नाम सुनते ही चूहे की तरह बिल में छुप जाती है, रिंपी शर्मा ने कहा, जाओ मुन्ना जाकर घर में सो जाओ , बालाकोट पर हमले के बाद पायलट अभिनंदन को कैसे रिहा किया था यह सब जानते हैं, लातों के भूत बातों से नहीं मानते
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.11.04दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल