अवि राजपूत बोले,नशा समाज को घुन की तरह खाये जा रहा है,
कपूरथला()पंजाब में नशा का दरिया बह रहा है।जो लोगों के अरमानों को अपने साथ बहा रहा है।पंजाब का यूथ नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।नशा तभी रुकेगा जब ठोस कानून बनेगा और नशा बेचने वालों को सख्त सजा मिलेगी।जिले से नशे के खात्मे को लेकर सभी एनजीओ को मिलकर मुहीम चलाये
जाने की सोच को लेकर यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने डा.शिनय देहल व नशा विरोधी मंच के चेयरमेन डा संदीप भोला से शनिवार को मुलाकात।इस दौरान जिले में युवाओ खास कर महिलाओ में बढ़ रही नशे की आदत पर विचार विमर्श किया गया।अवि राजपूत ने कहा कि युवाओ को नशे की दलदल से बाहर निकलने के लिए डा.संदीप भोला बढ़िया कार्य कर रहे,जिसको देखते हुए सभी समाज सेवी संस्थाओ और सभी एनजीओ को मिलकर नशे के खिलाफ हल्ला बोलना होगा।उन्होंने कहा कि शहर में नशे की लत के शिकार अधिक लोग है।इसके लिए सभी समाजसेवी संगठनों को मिलकर करना चाहिए।तांकि जो युवा नशे की लत से छुटकारा पाना चाहते को नशा छुड़ाउ केंदर में भर्ती करवाया जा सके है।अवि राजपूत ने कहा कि लोगो को अपील करते हुए कहा कि समाज नशा रोगियों को बुरी नजर से न देखे।अवि राजपूत ने कहा कि नशे के खिलाफ हम सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है।टीम वर्क के माध्यम से हर काम संभव है।नशा किसी को भी नहीं छोड़ता है।
नशे के खिलाफ बेशक सरकार गंभीर है पर यह गंभीरता हम सभी को लानी होगी।समाज में कई उदाहरण सामने है कि बच्चे भी नशा कर रहे हैं यह हमारे समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है।पंजाब सरकार ने नशों के सौदागरों के खिलाफ जो मुहीम शुरू की है वह सराहनीय है।पंजाब में नशा अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक बिकता है जो कि चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि नशों ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है।ऐसी मैने कई उदाहरण समाज में देखी है।नशा करने वाले पहले सस्ते नशे से अपनी शुरुआत करते हैं।उसके बाद वे मंहगे नशे करने लगते हैं। महंगा नशा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते तो वे चोरी का रास्ता अपना लेते हैं।स्मैक का सेवन भी इन दिनों खूब होने लगा है।नशा खुद एक बीमारी है इसे भी दवा की जरूरत है।नशा करने वाले जिंदगी में कभी सुखी नहीं रह सकते हैं।समय की मांग है कि सूबे में अच्छे नशा छुड़ाओ सेंटर खुले।हमे जिम्मेवारी निभानी होगी।इस अवसर पर अशोक शर्मा,मंजीत सिंह काला,लाडी,तजिंदर लवली,कुलदीपक धीर,सुमित कपूर,अमित अरोड़ा,बलराज आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा