आदर क्या होता है कोई सीखें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से

आदर और सत्कार क्या होता है आज देख कर पता चला केंद्रीय मंत्री श्री स्मृति ईरानी जी आज हिंदी फिल्मों के प्रेस फोटोग्राफर श्री आरटी चावला जी को केंद्रीय मंत्री इतने सालों बाद भी पहचानी उनके सत्कार में केंद्रीय मंत्री ने स्टेज से नीचे झुककर घुटनों के बल उनसे बात की उनका हालचाल पूछा ऐसा सम्मान बहुत कम लोगों को मिलता है चावला जी ने अपनी पूरी जिंदगी बड़े-बड़े कलाकारों की फोटो खींचकर गुजारी बड़े-बड़े कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है चावला जी उन पत्रकारों में से हैं जिन्होंने माया नगरी में रहकर भी पंजाब कपूरथला का नाम रोशन किया ऐसा सत्कार केंद्रीय मंत्री द्वारा किए जाने पर चावला जी की आंखों में खुशी के आंसू आ गए श्री चावला जी आज इतना गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारा गुजारा हुआ वक्त कदर करने वाला कदर करता है इससे बहुत बड़ी शिक्षा मिलती है कि जो आपका आपकी मेहनत का कदर करें उसको सदा दिल की गहराइयों में विराजमान करना चाहिए सबसे बड़ा सत्कार होता है सदा सब का सत्कार करना चाहिए
और जाते-जाते केंद्रीय मंत्री जो उनके सत्कार में भारतीय जनता पार्टी ने भगवती मां की चुनरी ईरानी जी को दी थी उन्होंने वही चुनरी उतार कर जब चावला जी मिले और उनकी फोटो की एल्बम उनको गिफ्ट की तो उन्होंने वह चुनरी उतार कर चावला जी के गले में डाल दी सबसे बड़ा सम्मान ऐसा ही होना चाहिए वह एक महान कलाकार भी है केंद्रीय मंत्री भी है और किसी की कदर करना भी जानते हैं


Article Categories:
भारत · लेटेस्ट
Likes:
0

Comments are closed.