गांव काला संघिया के मोहल्ला मोती नगर में की भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापना
कपूरथला( )हल्का कपूरथला के गांव काला संघीया के मोहल्ला मोती नगर में भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापना और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व चैयरमेन व भाजपा के हल्का इंचार्ज रणजीत सिंह खोजेवाल व संत महापुरष योगी प्रगट नाथजी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस अवसर पर खोजेवाल ने सभी से महर्षि वाल्मीकि के दिखाये मार्ग व शिक्षाओं पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने भक्ति मार्ग पर चलकर समाज की कुरीतियों को समाप्त करके समाज को एक नई दिशा दी है।समाज ऐसे महापुरुष का सदैव ऋणी रहेगा।उनके जीवनदर्शन ने समाज को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।समाज के हर व्यक्ति को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।खोजेवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं किसी समुदाय विशेष के लिये नहीं,
बल्कि पूरी मानवता के लिए हैं और वे आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं।उन्होंने कहा कि ऋषियों,मुनियों और ईश्वर के अवतारों को किसी धर्म अथवा समुदाय विशेष के साथ जोडऩा तर्क संगत नहीं है,क्योंकि उनकी शिक्षाएं धर्म,जाति,समुदाय व क्षेत्र की भावनाओं से ऊपर उठकर पूरी मानवता के लिए होती हैं।उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना कर हमें भगवान राम से मिलाने का काम किया।इसलिए हर व्यक्ति को रामायण से शिक्षा ग्रहण कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत वर्ष संत महात्माओं व महापुरुषों का देश है।इन्होंने अपनी रचनाओं व वाणीयो से मानव जाति को अनेक शिक्षाएं दी है।हमें इन शिक्षाओं को अपना कर समाज व राष्ट्र को और मजबूत करने का काम करना चाहिए।उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को आह्वान किया है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज विकास नहीं कर सकता शिक्षा प्राप्त करके ही हर बुराई से लड़कर जीता जा सकता है इसलिए खुद शिक्षा ग्रहण करने और बच्चों को भी शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर वर्ग का विकास जरूरी होता है।इस अवसर पर मंदिर कमेटी के गुरनाम सिंह,मुख्तियार सिंह,संदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह,तरलोक सिंह,मास्टर मलकीत,गोपी जग्गा,जगदीप सिंह गुरदेव,बलवीर,गोरा,भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव विवेक सिंह सनी बैंस आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा