भगवन जगन्नाथ रथयात्रा में बजरंग दल का हर कार्यकर्त्ता अपना सक्रिय रोल अदा करेगा,सूद/वालिया

श्री हरे कृष्णा प्रचार समिति भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का विहिप बजरंग दल को दिया निमंत्रण पत्र

कपूरथला()हैरिटेज सिटी कपूरथला में भगवान जगन्नाथ श्री हरे कृष्णा प्रचार समिति के संयोजकत्व में एक जुलाई को हरे कृष्ण मंदिर ग्रोवर इंक्लेव से भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा बड़े धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ निकाली जाएगी।इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री राजू सूद व बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया के नेतृत्व में मंदिर धर्म सभा में किया गया।इस बैठक में श्री हरे कृष्णा प्रचार समिति के स्वामी सागर जी,नीरज कुमार,अमित अग्रवाल,ग्रोवर जी ने शामिल होकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेताओ को भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का निमंत्रण पत्र देते हुए यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंपी।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित,जिला मंत्री राजू सूद व बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने इस विशाल आयोजन में बढ़ चढ़ कर सम्मलित होने तथा कार्यक्रम के आयोजक श्री हरे कृष्णा प्रचार समिति का पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया।राजू सूद और जीवन प्रकाश वालिया ने बताया बताया कि इस भव्य आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल का हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता अपना सक्रिय रोल अदा करेगा और श्री हरे कृष्णा प्रचार समिति की ओर से सौंपी गई प्रत्येक जिम्मेदारी को तनदेही से निभाएगा।बैठक में बजरंग दल नेताओ ने जिला प्रशासन से रथयात्रा के मार्गों की साफ-सफाई कराने और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।राजू सूद व जीवन वालिया ने कहा कि रथयात्रा में शामिल होने वाले भक्तों की सुरक्षा,दरुस्त कि जाए बाजारों से अतिक्रमण हटवाए जाए।रथयात्रा के मार्ग पर सफाई एवं चूने का छिड़काव करवाया जाए।नरेश पंडित ने कहा कि जगन्नाथ का अर्थ है जग के नाथ।भगवान जगन्नाथ श्री हरि विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का ही सबसे दयालु एवं कृपालु स्वरूप हैं।जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने वाले जीव के जीवन से सभी दुख,दर्द एवं कष्ट समाप्त हो जाते हैं।इस दिन भगवान अपने गर्भ गृह से निकलकर अपने भक्तों का हाल जानने निकलते हैं।उन्होंने कहा कि जो भक्त इस रथयात्रा में शामिल होता है उन्हें 100 यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है।जो भक्त श्री जगन्नाथ जी का दर्शन करते हुए,प्रणाम करते हुए मार्ग के धूल-कीचड़ से होते हुए जाते हैं वे सीधे भगवान श्री विष्णु के उत्तम धाम को जाते हैं।इस अवसर पर मंगत राम भोला,नारयण दास,राजकुमार अरोड़ा,विजय ग्रोवर,राकेश वर्मा,अनिल वालिया,आनंद यादव,अमित ग्रोवर आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *