शिरोमणि अकाली दल ने कौम की रक्षा के लिए महान बलिदान दिए है,अवि राजपूत


शिरोमणि अकाली दल के 102वें स्थापना दिवस अवि राजपूत ने पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात

कपूरथला(बॉबी शर्मा)शिरोमणि अकाली दल के 102वें स्थापना दिवस ने की खुशी में पार्टी की पूरी लीडरशिप पार्टी की चढ़दी कला के लिए श्री हरिमंदिर साहिब में एकत्रित हुई।इस अवसर पर प्रदेश भर से आए अकाली नेताओं व वर्करों ने धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे पार्टी की चढ़दी कला के लिए अरदास की।इस समागम में कपूरथला से पहुंचे सेवादार शिरोमणि अकाली दल हल्का कपूरथला अवि राजपूत पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बदल और पार्टी की सीनियर लीडरशिप से मुलाकात कर पार्टी के 102वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अवि राजपूत ने बताया की शिरोमणि अकाली दल का 102 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।अवि राजपूत ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल का इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है।शिरोमणि अकाली दल 14 दिसंबर 1920 को श्री अकाल तख्त साहिब के सामने एक विशाल संप्रदाय की सभा के दौरान अस्तित्व में आया।शिरोमणि अकाली दल दूसरे दशक के दौरान अस्तित्व में आया जब गुरुद्वारा सुधार आंदोलन ने गुरुद्वारों को महंतों से मुक्त करने के लिए संघर्ष शुरू किया।1920 में जत्थेदार करतार सिंह झब्बर द्वारा बुलाई गई सरबत खालसा के दौरान गुरुद्वारा सुधार आंदोलन शुरू करने की घोषणा की गई थी।सरमुख सिंह झब्बल को शिरोमणि अकाली दल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।जल्द ही अकाली दल पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य पर दिखाई देने वाली अग्रणी पार्टी बन गई,जिसे सिख पंथ के धार्मिक,राजनीतिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने और सिख पंथ का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार है।अवि राजपूत ने कहा कि पार्टी ने कौम की रक्षा के लिए महान बलिदान दिए है और ननकाना साहिब मोर्चा,चबीओ का मोर्चा,गुरु का बाग और जैतो का मोर्चा आदि लगाकर कर और आपातकाल का विरोध कर कौम और देश की रक्षा की।उन्होंने कहा कि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने 18 साल जेल में बिताए,लेकिन कभी जमानत नहीं ली।अवि राजपूत कहा कि असली अकाली दल वही है जिससे गोरे भी डरते हैं।देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान शिरोमणि अकाली दल का रहा है,जिसके नेताओं ने अनेक यातनाएँ झेलीं और शहादतें दीं।अवि राजपूत ने कहा कि अकाली दल ही एक ऐसी धार्मिक पार्टी है,जो महिलाओं को पूरा सम्मान देती है।इस अवसर पर कुलदीपक धीर, सुमित कपूर,राजा राजेश कुमार,लखवीर सिंह आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *