नई दिल्ली. गुजरते हुए हर दिन के साथ ही अब पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में पैसा लगाने वाले निवेशकों की मुनाफा कमाने की आशा भी धुमिल होती जा रही है. इस फिनटेक कंपनी के शेयर हर रोज गिरावट का ही कोई नया रिकॉर्ड बना रहा है. लगता है जैसे यह स्टॉक तेजी का रास्ता ही भूल गया है. गुरुवार को भी इस शेयर ने गोता लगाया और 2.78 फीसदी टूटकर 515.85 रुपये पर बंद हुआ है.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में पिछले छह कारोबारी सत्रों में ही 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 26 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. अपने इश्यू प्राइस 2,150 रुपये प्रति शेयर से अब तक यह 76 फीसदी गिर चुका है. विदेशी संस्थागत निवेशकों का भरोसा भी अब इस शेयर से उठा चुका है और वो इस शेयर से निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों गिर रहे हैं भारतीय शेयर बाजार? हर निवेशक को जानने चाहिए ये कारण
साल 2022 की बात करें तो इस शेयर में अब तक 61.50 फीसदी की गिरावट आई है. इस अवधि में बीएसई सेंसेक्स 10 फीसदी गिरा है. पेटीएम के शेयर ने 18 नवंबर, 2021 अपनी लिस्टिंग के दिन 1,961.05 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूआ था. उसके बाद से यह शेयर लगातार लुढ़क ही रहा है.
विदेशी निवेशक हुए बिकवाल
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का भरोसा अब इस पेटीएम शेयर पर कमजोर हो रहा है. वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में पेटीएम में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की हिस्सेदारी 4.94 प्रतिशत से आधा प्रतिशत घटकर 4.42 फीसदी रह गई है. बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक लिस्टिंग के समय पेटीएम में FPI की 10.37 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि पेटीएम में व्यक्तिगत शेयरहोल्डिंग मार्च तिमाही में 4.23 प्रतिशत बढ़कर 16.98 फीसदी हो गई, जो दिसंबर तिमाही में 12.75 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें : PNB का मुनाफा घटा तो शेयरों को बेचने की लग गई होड़, 13% टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने 6 अप्रैल, 2022 को निवेशकों को भरोसा दिलाया था कि कंपनी बिजनेस बढ़ाने को कदम उठा रही है और इसका नतीजा आने वाले समय में दिखेगा. उन्होंने कहा था कि पूरी पेटीएम टीम इसे एक बड़ी लाभदायक कंपनी बनाने और लंबी अवधि के शेयरधारकों को कमाई करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Paytm, Stock market
वंदे भारत तर्ज पर तैयार हो रही माल ढोने वाली फ्रेट ईएमयू, इसकी खूबियां जानकर रह जायेंगे हैरान!
करवाचौथ पर लाल साड़ी में दुल्हन बन सपना चौधरी ने ढाया कहर, पति के साथ मैचिंग ड्रेस में देखा चांद
Housefull Friday: इस शुक्रवार एक-दो नहीं 10 फिल्में होंगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका!
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.02Parenting Tips इन टिप्स को फॉलो करने से बच्चों का दिमाग होगा तेज बनेंगे स्मार्ट और इंटेलिजेंट.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.02.02कभी पाव खिलाने भर से बदल जाता था धर्म, अब मुंह में ठूंस देते हैं मांस, धर्मांतरण के अटपटे तरीके – TV9 Bharatvarsh
राशीफल2023.02.02Aaj ka Rashifal, 7 January 2023: शनिवार वृषभ, वृश्चिक समेत इन 4 राशि वालों के लिए शानदार, देखें आपका दिन कैसा रहेगा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
लाइफस्टाइल2023.02.01फिल्म निर्माता आजम खान ने रखा भोजपुरी में कदम Entertainment … – Pressnote.in