कपूरथला(राजेश तलवाड़)महाराष्ट्र राज्य के पर्यावरण मंत्री व शिवसेना (बाल ठाकरे)के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आदित्य ठाकरे का जन्मदिन जिला कार्यलय में प्रदेश अधक्ष्य योगराज शर्मा,यूथ विंग के पदेश अधक्ष्य संजीव भास्कर के दिशा निर्देशों पर शिव सेना (बाल ठाकरे)यूथ विंग के शहरी अध्यक्ष योगेश सोनी की अगुवाई में मनाया गया,जिसमें केक काट कर आदित्य ठाकरे की लंबी उम्र की दुआ की गई।
इस अवसर पर जिला वाईस प्रधान राजिंदर वर्मा व आईटी सोशल मिडिया सेल के जिला इंचार्ज अविनाश शर्मा विशेष तोर पर उपस्थित हुए।इस अवसर पर शिव सेना (बाल ठाकरे)यूथ विंग के शहरी अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे देश के युवाओं के चहेते लोकप्रिय नेता हैं
और सदैव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं पर्यावरण के प्रति उनका बेहद लगाव है।सोनी ने कहा कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में मंत्री के तौर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।हिदुत्व के साथ-साथ सभी धर्मो व समाज के सभी वर्गों के लोगों की भलाई के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।इस दौरान उपस्थित सभी शिव सैनिको ने उनकी लंबी उम्र की कामना की।इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे के शहरी प्रधान धर्मेंदर काका,मिंटू गुप्ता,सुरिंदर लाडी,बलबीर डीसी,कर्ण जंगी,हरदेव राजपूत,सचिन बहल, संजीव खन्ना आदि मौजूद थे।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा