अमरनाथ यात्रा को लेकर श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल की मीटिंग हुई

अमरनाथ यात्रा 2022 को लेकर आज श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल की मीटिंग हुई जिसमें बताया गया कि हर साल की तरह श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल की ओर से पहल गांव में भंडारा लगाया जाता है यह भंडारा मार्कफेड चौक कपूरथला से 27 जून को निकलेगा जिसमें भोले के भक्त भोले का गुणगान करते हुए चलेंगे इस भंडारे में पूरे शहर वासियों का सहयोग होता है और शहर के सहयोग से यह भंडारा वहां पर तकरीबन एक महीना चलता है अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून को शुरू होने जा रही है करीब 43 दिन तक चलने वाली इस यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन तैयारी जोरों शोरों से कर रहा है इसी बीच प्रदेश प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं अमरनाथ यात्रा जाने वाले सभी भोले के भक्तों को अपना आधार कार्ड लेकर जाना बहुत जरूरी होगा क्योंकि इस साल अमरनाथ यात्रा में प्रशासन की भक्तों को सुरक्षा को देखते हुए आतंकवाद किसी भी वेश में आ सकता है इसीलिए यात्रा में आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है


Article Categories:
धर्म · पंजाब · भारत · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *