कपूरथला बॉबी शर्मा शहर में हर जगह गली गली गैस लाइन बिछाने वाले पाइप लाइन बिछाकर उसमें गड्ढे छोड़ जाते हैं जिससे बड़े हादसे हो रहे हैं आज प्रीता लेसन स्कूल के पास तकरीबन रात 8:30 बजे गैस पाइपलाइन बिछड़ने के बाद वहां जो गड्ढे खोदे गए उन पर कोई डिवाइडर नहीं लगाया गया जिससे रोज हादसे हो रहे हैं आज भी एक नौजवान उन से टकराकर गंभीर रूप में जख्मी हो गया वहां पर लोगों ने बताया एक दिन पहले 6 लोग इस इस गड्ढे से टकराए लेकिन प्रशासन को इसकी कोई सुध नहीं है विकास बहुत जरूरी है लेकिन लापरवाही के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं गैस पाइपलाइन जगह जगह बिछाई जा रही है गलियों में खुदाई हो रही है लेकिन उसको भरने वाला कोई नहीं सड़कों पर खुदाई हो रही है गड्ढे बने हैं छोड़ कर चले जाते हैं सरकार को और प्रशासन को जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस की तरफ ध्यान देना चाहिए
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.03.23शहीदे आजम भगत सिंह का नाम भेज कर पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी सरकार कर रही भगत सिंह का अपमान। हरीश सिंगला/मुकेश कुमार
राजनीति2023.03.23राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली 2 साल की सजा
पंजाब2023.03.05बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला छीना झपटी में स्कूटर से गिरी युवती टांडा में दर्दनाक हादसा
लेटेस्ट2023.03.05कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई