हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें अपने जीवन में गुरुओं की जन्म शताब्दी मनाने का अवसर मिला है,रणजीत सिंह खोजेवाल

शालीमार बाग में बुढ़ा दल निहंग सिंगहो द्वारा प्रकाश पर्व को समर्पित महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया

कपूरथला( बॉबी शर्मा)कस्बे के शालीमार बाग में मिसल नवाब कपूर सिंह बुढा दल निहंग सिंगहो के प्रमुख बाबा दविंदर सिंह अकाली द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह के प्रकाश पर्व को समर्पित एक महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।इस मौके पर रागी जत्थों ने संगत को काफी देर तक गुरु इतिहास और गुरबाणी सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।इस मौके पर महान कीर्तन दरबार में शामिल होकर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन व भाजपा के हल्का इंचार्ज रणजीत सिंह खोजेवाल ने गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया और सरबत के भले की कामना की।इस अवसर पर रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहा कि हमें गौरवशाली इतिहास और गुरबाणी को मार्गदर्शक मानकर उत्थानशील जीवन जीना चाहिए।खोजेवाल ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें अपने जीवन में गुरुओं की जन्म शताब्दी मनाने का असर प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी सिख धर्म के अग्रणी गुरु थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता को सत्य के मार्ग पर चलने,जात-पात के बंधनों से ऊपर उठकर भाईचारा बढ़ाने की शिक्षा देने में लगा दिया।खोजेवाल ने कहा कि हमें श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का सहारा लेकर अपना जीवन जीने की जरूरत है क्योंकि साहिब श्री गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन मानवता के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने हमें अत्याचार का डट कर विरोध करने के लिए प्रेरित किया और लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत किया ताकि जो समय के शासकों के उत्पीड़न से छुटकारा पा सकें।उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदियों से सोई हुई कौम को उनका भविष्य बदलने के लिए जगाया।उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी पूरी मानवता के सच्चे मार्गदर्शक थे।गुरु साहिब ने भ्रम में भटक रहे लोगों को सही रास्ता दिखा कर उन्हें परमार्थ के मार्ग पर ले गए,इसलिए हमें भी गुरु साहिब जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमें सत्य पर चलते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करने की शिक्षा दी।इस लिए हमें सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।खोजेवाल ने कहा कि छल-कपट,घूस लेना या किसी अन्य भ्रष्ट तरीके से की गई कमाई लोगों का खून चूसने के बराबर है।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *