कपूरथला, ( बॉबी शर्मा ) लड़कियों की भी लोहड़ी मनानी चाहिए यह वाक्य भाजपा जिला सचिव रिंपी शर्मा ने कहे , बेटी भगवान् की दिया गया एक ऐसा तोहफ़ा हैं जो हर किसी को नहीं मिलता। जैसे बेटा घर का कुलदीपक हैं वैसे बेटी घर की लक्ष्मी होती हैं। जिस घर में बेटियां होती हैं उस घर में अलग ही रौनक रहती हैं। बेटियां अपने पापा की परियां तो मां की राजदुलारी होती हैं, जो कि उनकी अच्छी दोस्त के रुप में उनके साथ खुशियां और सारी दुख-तकलीफ शेयर करती हैं। बेटियां एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने का काम करती है।वहीं जरूरत पड़े तो वे लड़कों की तरह घर की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती हैं, रिंपी शर्मा ने कहा, लेकिन कहीं न कहीं आज भी बेटियों के प्रति समाज में रुढिवादी सोच हावी हो रही है, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं, जो कि बेटियों के प्रति तुच्छ मानसिकता को साबित कर रही हैं, बेटियां वो होती हैं जो कि हर रिश्ते को बेहद अच्छी तरह न सिर्फ निभाती हैं बल्कि रिश्तों की अहमियत एवं प्यार करना सिखाती हैं। वे मां, बहन, बेटी और पत्नी के रुप में खुद को न सिर्फ साबित करती हैं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान की भावना पैदा करती हैं।
वे समाज के निर्माण एवं उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमका निभाती हैं, लेकिन फिर भी कई लोग बेटी के जन्म से पहले ही उन्हें कोख पर मार देते हैं, ऐसे लोगों को सही दिशा दिखाने के लिए एवं बेटियों के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए हमें आज समाज को लोहड़ी के अवसर पर यह संदेश देना चाहिए कि हर घर में लोहरी मनाए चाहे बेटा हो या बेटी
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका
पंजाब2023.01.20स्वर्गीय संतोख चौधरी के परिवार को पत्र भेज देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि; कहा – जमीन से जुड़े परिश्रमी और लोगों की सेवा में समर्पित नेता थे संतोख चौधरी