Horoscope Today 20 November 2022: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से भविष्यवाणी की जाती है. भविष्यवाणी में हमारे रोजाना से जुड़ी जानकारी के बारे में अनुमान लगाया जाता है. ऐसे में आइए काशी के ज्योतिषाचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं. मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का 20 नवंबर रविवार का राशिफल…
Trending Photos
मेषः खर्चों में वृद्धि होगी. संतान के करियर को लेकर चिंतित रहेंगे. व्यापार में नुकसान हो सकता है. रुपए-पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें. गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें.
वृषः लवलाइफ में परेशानियां आ सकती है. पारिवारिक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उधारी लेनदेन से बचें. मित्रों से कष्ट मिल सकता है. निजी मामलों का फैसला खुद लें.
मिथुनः मन प्रसन्न रहेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. पूजा पाठ में मन लगेगा. लवलाइफ में नया मोड़ आएगा. लवपार्टन के बातों का ख्याल रखें. आय के स्रोत में वृद्धि होगी.
कर्कः समाजिक कार्यों में मन लगेगा. व्यवसया में उत्तम लाभ होगा. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोग ऑफिस के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल न करें. किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है.
सिंहः धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. पिता के सहयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं. गुस्से को काबू में रखें.
कन्याः रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. ससुराल पक्ष से तोहफा मिल सकता है. लंबे समय से अटका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. धन लाभ के योग हैं.
तुलाः आज का दिन लाभदायक रहेगा. व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ होगा. किसी महिला मित्र से सहयोग मिल सकती है. नया निवेश के लिए आज का दिन शुभ है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.
वृश्चिकः आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इस राशि के अवैवाहिकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है. व्यापारी वर्ग उधारी देने से बचें. नशे के सेवन से दूर रहें.
धनुः सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है. परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. नया कार्य शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. किसी तीसरे के चलते लवलाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकरः इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारी वर्ग को लाभ के नए अवसर मिलेगें. घर से बाहर जाते वक्त बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर जाएं.
कुंभः पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है. सावधान रहें, गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें. भावुकता में आकर लिया गया निर्णय घातक हो सकता है.
मीनः आज का दिन आपके लिए लकी रहने वाला है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा. भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी. आज आपकी किसी बड़े सेलिब्रिटी से मुलाकात हो सकती है.
googletag.cmd.push(function () {googletag.display(“div-gpt-ad-1539258995955-0”);});
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये काम, वरना शुरू हो जाएगी बर्बादी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
लाइव टीवी
More Stories
Quick Links
TRENDING TOPICS
Partner sites
© 1998-2022 INDIADOTCOM DIGITAL PRIVATE LIMITED, All rights reserved.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.12.10Aaj Ka Rashifal: मेष, कर्क और सिंह राशि वाले रहें सतर्क, तुला राशि वालों को मिलेगी तरक्की – अमर उजाला
लाइफस्टाइल2023.12.10Celebrity Lifestyle: गुरप्रीत कौर मान हैं कितनी पढ़ी लिखी? जानें पंजाब सीएम की दूसरी पत्नी के बारे में सबकुछ – अमर उजाला
धर्म2023.12.10IND vs NZ: भारत ने तोड़ा मिथक, न्यूजीलैंड को 20 साल बाद आईसीसी इवेंट में हराया, टूटे ये रिकॉर्ड – InsideSport Hindi
विश्व2023.12.1019 नवंबर 2023 आज की ताजा खबरें और ब्रेकिंग समाचार हिंदी में: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराकर छठी बार जीता वर्ल्ड कप – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)