कपूरथला बॉबी शर्मा
आज भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब आगमन सम्बन्धी विशेष मीटिंग हल्का विधायक राणा गुरजीत सिंह के दफ्तर एकता भवन में हुई जिसमें विशेष तौर से सभी एमसी साहिबान ने भाग लिया और राहुल गांधी जी की यात्रा भारत जोड़ो वाले अपने यात्रा पास हासिल किए इस मौके सीनियर कांग्रसी नेतागण अनिल शुक्ला व् कुलदीप सिंह ने कहा कि कपूरथला से भारी जनसमूह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगा और राहुल गांधी जी की यात्रा में सहयोग करेगा आने वाले समय में पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार होगी और इस बार जो सरकार होगी वह जितनी भी गलतियां मौजूदा सरकार कर रही है उसको सुधारेगी और पंजाब की भलाई के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करेगी इस बैठक में अनिल शुक्ला सीनियर कांग्रेसी नेता, कुलदीप सिंह सीनियर कांग्रेसी नेता, तजिंदर भंडारी जिला चेयरमैन एससी सेल,देशबंधु भंडारी एमसी,एमसी बलजीत सिंह और सभी एमसी साहिबानों ने विशेष तौर से भाग लिया
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल