कमिश्नर अनुपम कलेर ने बजट टारगेट से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ कमाई नगर निगम के खाते में जमा करवाई

कपूरथला बॉबी शर्मा
दिनांक 31.12.2022 तक नगर निगम कपूरथला को विभिन्न मदों में पिछले वर्ष की आय से अधिक आय प्राप्त हुई है ! उदाहरण के लिए वर्ष 2022-23 के लिए प्रॉपर्टी टेक्स का 190.00 लाख का बजट लक्ष्य 31.12.2022 तक निर्धारित किया गया था। जो कि 220.66 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है जो बजट लक्ष्य से अधिक है ! वित्तीय वर्ष में अभी भी 3 महीने बाकी हैं! जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 31.12.21 तक इस मद में 31.12.2022 तक 134.42 लाख रुपये प्राप्त हुए थे, पिछले वर्ष की तुलना में 86.24 लाख रुपये अधिक की आय प्राप्त हुई है ! भवन आवेदन शुल्क के लिए वर्ष 2022-23 के लिए 300.00 लाख का बजट लक्ष्य दिनांक 31.12.22 तक प्राप्त कर लिया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त आय 84.81 लाख की तुलना में 146.42 लाख की आय प्राप्त हो चुकी है। इस मद में गत वर्ष की तुलना में दिनांक 31.12.22 तक 61.61 लाख अधिक आय प्राप्त हुई है ! वर्ष 2022.23 के लिए 25.00 लाख का किराया एवं किराये का बजट लक्ष्य निर्धारित किया गया था, दिनांक 31.12.22 की स्थिति में 31.49 लाख की आय प्राप्त कर ली गयी है ! इस मद की आय भी बजट लक्ष्य से अधिक प्राप्त हुई है ! वित्तीय वर्ष में अभी भी 3 महीने बाकी हैं! जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 31.12.21 रु. 11.98 लाख मिले थे! इस मद में गत वर्ष की तुलना में दिनांक 31.12.22 तक 19.51 लाख अधिक आय प्राप्त हुई है ! विज्ञापन कर वर्ष 2022.23 रु. 45.00 लाख का बजट लक्ष्य था, 31.12.22 को 31.73 लाख रुपये की आय हुई है जबकि पिछले वर्ष 31.12.21 को रुपये की आय हुई थी। 20.46 लाख मिले थे! इस मद में गत वर्ष से दिनांक 31.12.22 तक रु. 11.27 लाख की और आमदनी हुई है! नगर निगम आयुक्त अनुपम कलेर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आय में वृद्धि संभव हो पाई है! जल आपूर्ति शाखा की आय पिछले वर्ष की तुलना में कम है जो मुख्य रूप से पानी और सीवेज बिल में 5 मरले तक की छूट और पिछले वर्षों में दिए गए बकाया की माफी के कारण है! आयुक्त नगर निगम, नगर निगम की आय में बिना कोई नया कर लगाये वृद्धि की गयी है तथा नगर निगम के लम्बे समय से सेवानिवृत/मृत कर्मचारियों की देनदारियों का भी भुगतान किया गया है! नगर निगम आयुक्त ने इस वित्तीय वर्ष में प्रत्येक मद में बजट लक्ष्य से अधिक आय प्राप्त कर अगले वित्तीय वर्ष के लिये नये राजस्व बजट लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये हैं ताकि इस नगर निगम को प्राप्त होने वाली आय से अधिक से अधिक शहर का विकास हो सके. इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त नगर वासियों से अपील भी करते हैं कि नगर निगम का बकाया टेक्स समय से जमा कराएं ताकि शहर का अधिक से अधिक विकास हो सके !


Article Categories:
पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *